RAIPUR NEWS. राजधानी वासियों को आरक्षण टिकट लेने स्टेशन नहीं जाना पड़ेगा। क्योंकि रेलवे में 28 जगहों पर यात्री टिकट सेवा केंद्र (वाईटीएसके) शुरू कर रहा है। इसका टेंडर निकल गया है। वही रायपुर रेल मंडल के अंतर्गत यह 16वां यात्री टिकट सेवा केंद्र है। वहीं रायपुर शहर के विभिन्न स्थानों पर 10 यात्री टिकट सेवा केंद्र उपलब्ध हैं। रायपुर में अग्रसेन चौक, समता कालोनी में यात्री टिकट सेवा केंद्र शुरू किया गया है।

इन सेवा केंद्रों में यात्रियों को आरक्षित और अनारक्षित दोनों प्रकार के टिकट मिल सकेंगे। रेलवे का उद्देश्य है कि यात्रियों को टिकट के लिए स्टेशन तक जाने की ज़रुरत नहीं पड़ेगी। यात्री को उसके नजदीकी बाजार या प्रमुख स्थानों पर टिकट की सुविधा मिल जाएगी। वाईटीएसके के माध्यम से मान्यता प्राप्त एजेंट कंप्यूटरीकृत टर्मिनलों से आरक्षित और अनारक्षित टिकट जारी करते हैं। यह सेवा निर्धारित सर्विस चार्ज के साथ उपलब्ध रहती है।

जानकारी के अनुसार इन सुविधा केंद्रों से टिकट लेने वालों को एसी का 40 अतिरिक्त देने पड़ सकते हैं। स्लीपर क्लास के लिए प्रति यात्री 30 रुपए लिए जाएंगे। यह शुल्क रेलवे ही वसूलेगा, ताकि उसकी आय भी बढ़े और सुविधा केंद्र संचालित करनेवालों को उसी में से पेमेंट किया जा सके।

इन केंद्रों में सुबह 9 से रात 10 तक: वायटीएसके में यात्रियों को सुबह 9 से रात 10 बजे तक आरक्षण व सामान्य टिकट मिल सकेगा। रेलवे की ओर से तत्काल टिकट के लिए यहां सुबह 11 बजे का समय तय किया है। हालांकि तत्काल टिकट बुकिंग का रेलवे पीआरएस में सुबह 10.30 से दोपहर 12 बजे तक का है। यात्रियों की डिमांड को देखते हुए बाद में सुविधा केंद्र पर भी तत्काल का समय बढ़ाया जाएगा।

यहां खुले काउंटर
समता कॉलोनी, रावाभांठा, गोलबाजार, पुलिस लाइन, कचहरी चौक, पंडरी, फाफाडीह, कटोरा तालाब , अमलीडीह जैसे इलाके शामिल हैं।































