BIJAPUR NEWS. छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों को एक बड़ी कामयाबी मिली है। बासागुड़ा थाना पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में तीन इनामी नक्सलियों समेत कुल 8 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार नक्सलियों में से तीन पर 3 लाख रुपये का इनाम घोषित था।

सुरक्षाबलों ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की। जवानों ने नक्सलियों के पास से विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गई है। नक्सलियों के कब्जे से टिफिन बम, डेटोनेटर, सेफ्टी फ्यूज, कॉर्डेक्स वायर, बैटरी, बिजली का तार, जमीन खोदने के औजार सहित बैनर-पॉम्प्लेट बरामद किए गए हैं। नक्सलियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।


बता दें कि राज्य सरकार की नई रणनीति और केंद्र के सहयोग से नक्सल उन्मूलन अभियान को निर्णायक मोड़ पर पहुंचाया गया है। डेढ़ साल में चलाए गए अभियानों के सकारात्मक परिणाम मिले हैं। 1,428 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है, जो पिछले पांच साल की तुलना में अधिक है। वहीं बीजेपी की सरकार बनने के बाद अब तक 400 से ज्यादा नक्सली मारे गए हैं।

ये नक्सली गिरफ्तार
गिरफ्तार नक्सलियों में नेंड्रा आरपीसी सीएनएम अध्यक्ष 2 लाख के ईनामी कोसा सोड़ी 28 वर्ष, कमलापुर आरपीसी सीएनएम सदस्य 50 हजार के ईनामी जयसिंह माड़वी 25 वर्ष व 50 हजार के ईनामी सीएनएम सदस्य मड़कम अंदा 27 वर्ष के साथ मिलिशिया सदस्य सोड़ी हिड़मा 22 वर्ष, माड़वी राजू 24 वर्ष, माड़वी हिड़मा 24 वर्ष, भूमकाल मिलिशिया सदस्य मुचाकी बुधरा उर्फ भद्रा 33 वर्ष, आर्थिक शाखा सदस्य देवा माड़वी 28 वर्ष शामिल हैं।
