SURAJPUR NEWS. सूरजपुर के उमेश्वरपुर पुलिस चौकी में एक लड़की ने कई घंटों तक जमकर हंगामा किया। अपने प्रेमी को सजा दिलाने के लिए एक फिल्म शोले के तर्ज पर एक पेड़ पर चढ़ गई। इतना ही नहीं वह पेड़ पर ही फांसी लगाने की कोशिश की। काफी मशक्कत के बाद लड़की को पेड़ से उतारने में सफलता मिली। अब इस पूरे ड्रामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दरअसल, युवती ने अपने प्रेमी के खिलाफ पुलिस चौकी में मारपीट और जान से मारने की कोशिश की लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत तो दर्ज कर ली थी लेकिन आरोपी प्रेमी की गिरफ्तारी ना होने से नाराज लड़की सीधे चौकी परिसर में लगे एक पेड़ पर चढ़ गई और आत्महत्या का प्रयास करने लगी।

जिसके बाद पुलिसकर्मी और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उसे समझाने का प्रयास किया। कई घंटे तक चौकी परिसर में हंगामा चलता रहा, लेकिन युवती अपने जिद पर अड़ी रही। युवती का कहना था कि जब तक आरोपी प्रेमी की गिरफ्तारी नहीं होती, वह पेड़ से नीचे नहीं उतरेगी।


वहीं मामले को गंभीर होते देख पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद ही युवती पेड़ से नीचे उतरी और पूरी घटना का पटाक्षेप हो सका। इस मामले ने एक बार फिर पुलिस पर सवाल खड़े कर दिए हैं कि जिस आरोपी को पुलिस फरार बता रही थी। मामला बढ़ते ही पुलिस के गिरफ्त में कैसे आ गया?
