BALRAMPUR NEWS. बलरापुर जिले के वाड्रफनगर में एक सरपंच ने युवक के हाथ बाँधकर डंडे से उसकी बेरहमी पूर्वक पिटाई कर दी। वहीं गांव के लोग तमाशा देखते रहे और युवक की पिटाई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। जिसके बाद अब इस वीडियो को लेकर सरपंच के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है।

दरअसल, वाड्रफनगर के चलगली थाना क्षेत्र के अल्का गाँव में सरपंच की हैवानियत सामने आई है। गाँव के सरपंच ललन सिंह धुर्वे ने एक युवक को बेरहमी से पीटा। पहले युवक के हाथ बाँधे गए और फिर उसे डंडों से जमकर पीटा गया। गाँव वालों ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

बताया जा रहा है कि पिटाई से घायल हुए युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उसका इलाज जारी है। अब तालिबानी सजा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, लेकिन सवाल ये है कि जब गाँव का सरपंच ही कानून हाथ में ले तो आम लोगों की सुरक्षा आखिर किसके भरोसे रहेगी। युवक का गुनाह क्या था यह तो जांच का विषय है और उसके बाद भी सजा देने का अधिकार कानून है। लोग सरपंच के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

छात्रा से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी शिक्षक सस्पेंड
इधर एक अन्य खबर में वाड्रफनगर में मीडिया में खबर दिखाए जाने का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है। छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में आरोपी शिक्षक पर बड़ी कार्रवाई की गई है। स्कूल के प्रधान पाठक घूरन राम पटेल को निलंबित कर दिया है।

वहीं संकुल समन्वयक विकास भाई पटेल को भी पद से हटा दिया गया है और उन्हें शो-कॉज नोटिस जारी कर दिया गया है। प्रधान पाठक घूरन राम पटेल के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज हो चुका है और पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। बीते दिन ही यह खबर आयी थी कि शिक्षक द्वारा एक छात्रा से लगातार छेड़छाड़ की जा रही थी जिसकी शिकायत परिजनों ने थाने में दर्ज कराई थी।
