NEW DELHI NEWS. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने फोन पर बात कर उनके 75वें जन्मदिन की बधाई दी। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच भारत-अमेरिका ट्रेड डील और यूक्रेन मुद्दे पर बात हुई। 50% टैरिफ लगाने के 40 दिन बाद दोनों की पहली बातचीत है। राष्ट्रपति ट्रम्प ने लिखा कि अभी-अभी मेरे दोस्त, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बहुत अच्छी बातचीत हुई। मैंने उन्हें जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं दीं। वे अद्भुत काम कर रहे हैं। नरेंद्र, रूस और यूक्रेन के बीच जंग खत्म करने में आपके सहयोग के लिए धन्यवाद।
PM मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की जानकारी देते हुए लिखा कि मेरे मित्र, राष्ट्रपति ट्रम्प, मेरे 75वें जन्मदिन पर आपके फोन कॉल और हार्दिक शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। आपकी तरह मैं भी भारत-अमेरिका व्यापक और वैश्विक साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं। हम यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान की दिशा में आपकी पहल का समर्थन करते हैं।
ये भी पढ़ें: 19 सितंबर को VVIP मूवमेंट: दुर्ग में विशेष रूट डायवर्सन व पार्किंग योजना बनी, इन रास्तों से जाने पर जाम से बचेंगे
ट्रम्प ने पीएम मोदी को ऐसे समय में शुभकानाएं दी है जब दोनों देशों के बीच ट्रेड डील पर बातचीत एक बार फिर से शुरू हो गई है। मंगलवार को दोनों देशों के प्रतिनिधियों के बीच मीटिंग हुई थी। ये बैठक करीब 7 घंटे तक चली, जिसे दोनों देशों की ओर से सकारात्मक बताया गया। अमेरिकी दूतावास ने बताया कि द्विपक्षीय व्यापार वार्ता को लेकर हुई ये बैठक सकारात्मक रही। बता दें कि टैरिफ लगाने के 40 दिन बाद से भारत और अमेरिका के बीच संबंध खराब हो गए हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 6 अगस्त को रूस से तेल खरीद पर जुर्माने के तौर पर भारत पर 25% टैरिफ का ऐलान किया था। टैरिफ को लेकर तनाव के बीच भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय ट्रेड डील पर बातचीत भी फिर शुरू हो गई है। मंगलवार को अमेरिकी प्रतिनिधि ब्रेंडन लिंच और भारतीय वाणिज्य विभाग के विशेष प्रतिनिधि राजेश अग्रवाल के बीच करीब 7 घंटे बातचीत हुई। दोनों देशों ने इसे बहुत सकारात्मक बताया।
पहले भी ट्रम्प पीएम मोदी को बता चुके हैं दोस्त
एक हफ्ते के भीतर दोनों नेताओं के बीच यह दूसरी बातचीत थी। पिछले हफ्ते से ट्रम्प के तेवर नरम दिखाई दे रहे हैं। ओवल ऑफिस में उन्होंने भारत को महान देश बताते हुए कहा था कि वह हमेशा पीएम मोदी के दोस्त बने रहेंगे। टैरिफ वॉर के बाद दोनों देशों के बीच बढ़े तनाव पर ट्रम्प ने कहा था कि चिंता की कोई बात नहीं है। बस कभी-कभी हमारे बीच कुछ पल ऐसे होते हैं।