RAIPUR NEWS. रायपुर में गणेश पंडाल के सामने आइटम सॉंग बजाने का मामला तूल पकड़ गया है। बताया जा रहा है कि लाखे नगर स्थित पंडाल में अश्लील गाना बजाए जाने और गणेश प्रतिमा को एआई कार्टून स्वरूप में प्रस्तुत करने पर विवाद खड़ा हो गया।
मामले की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में बजरंग दल, शिवसेना और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता पंडाल में पहुंच गए। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने समिति पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए तत्काल प्रतिमा विसर्जन की मांग उठाई।
बता दें कि राजधानी रायपुर में गणेशोत्सव को लेकर जबरदस्त माहौल देखने को मिल रहा है। बात करें प्रतिमाएं की तो यहां एक से बढ़ कर एक कई मनमोहक प्रतिमाएं स्थापित की गई है, जो भक्तों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। लेकिन दूसरी ओर कई पंडालों में कार्टून, बेबी डॉल, ऑफ शोल्डर वाली प्रतिमाएं बैठाई गई है। जिसको लेकर विवाद खड़ा हो गया है। तो वहीं दूसरी ओर अब भगवान गणेश की प्रतिमा के सामने आइटम सांग पर डांस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिस पर अब बवाल बच गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, मामला लाखेनगर चौंक है, जहां भगवान गणेश की प्रतिमा को पलक झपकाते हुए दिखाया गया है, जो लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। लेकिन इसी बीच गणपति की प्रतिमा के सामने आइटम सांग पर डांस करने पर बवाल मचा हुआ है। वीडियो वायरल होने के बाद अब बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गणेश उत्सव समिति के ख़िलाफ़ शिकायत करने के लिए थाने पहुंचे हुए हैं और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
आपको बता दें कि राजधानी रायपुर में इस साल गणेश प्रतिमा को लेकर लगातार विवाद हो रहा है। शहर के कई पंडालों में कार्टून, बेबी डॉल और ऑफ-शोल्डर जैसी प्रतिमाएं स्थापित किए जाने पर हिंदू संगठनों और संत समाज ने इसका जमकर विरोध किया है। समस्त हिंदू संगठन और संत समाज एसपी कार्यालय पहुंचकर इन प्रतिमाओं को लेकर अपनी आपत्ति दर्ज कराई। स्थिति को नियंत्रण में लेने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया है। फिलहाल प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है।


































