BOLLYWOOD NEWS. बॉलीवुड में आरोप-प्रत्यारोप का दौर एक बार फिर शुरू हो गया है। दरअसल, फिल्ममेकर व दबंग के डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने बॉलीवुड के भाईजान पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने सलमान खान को गुंडा, बुरा इंसान तक कह दिया। चर्चा के दौरान अभिनव ने सलमान खान को बुरा इंसान बताते हए कहा कि सलमान कभी भी इंवॉल्व नहीं होते, वो एक्टिंग में इंटरेस्टेड भी नहीं हैं और पिछले 25 सालों से नहीं है, वो काम पर आकर एक एहसान करते हैं, उन्हें सेलिब्रिटी होने की पावर में ज्यादा शौक है।
उन्होंने कहा कि सलामन की एक्टिंग में कोई दिलचस्पी नहीं है, वो गुंडा हैं। मुझे दबंग से पहले इस बारे में पता नहीं था। सलमान बदतमीज हैं, वो गंदे इंसान हैं। आगे अभिनव ने कहा कि सलमान खान बॉलीवुड में स्टार सिस्टम के पापा हैं, वो ऐसी फिल्म फैमिली से आते हैं जो 50 सालों से इंडस्ट्री में हैं। सलमान इसे आगे लेकर जा रहे हैं, वो लोग सजा देने वाले लोग हैं। वो पूरी प्रोसेस को कंट्रोल करते हैं। अगर आप उनसे सहमत नहीं होते हैं तो वो आपके पीछे पड़ जाते हैं।
ये भी पढ़ें: यूक्रेन के राष्ट्रपति का चौंकाने वाला बयान…जेलेंस्की ने कहा-भारत पर ट्रंप का टैरिफ लगाना बिल्कुल सही
अभिनव ने रिवील किया है कि उनके भाई अनुराग कश्यप के साथ भी ऐसा ही हुआ था। उन्होंने तेरे नाम की कहानी लिखी थी, लेकिन उन्हें क्रेडिट नहीं दिया गया। निर्देशक ने कहा कि तेरे नाम में उनके (अनुराग कश्यप) साथ भी यही हुआ। वो मुझे क्या गाइड या सलाह देते? उन्होंने दबंग से पहले ही मुझसे कहा था कि तुम सलमान के साथ फिल्म नहीं बना पाओगे। उन्होंने बस ये नहीं बताया कि मैं उनके साथ फिल्म क्यों नहीं बना पाऊंगा। उन्हें बस यही लगता था कि मैं आसानी से परेशान हो जाऊंगा, वो इन गिद्धों को जानते हैं।
ये भी पढ़ें: केनरा बैंक में निकली बंपर भर्ती, बिना Exam ही दे सकेंगे इंटव्यू, लेकिन ये योग्यता जरूरी
बता दें कि अभिनव दंबग के डायरेक्टर थे। दबंग को काफी पसंद किया गया था। इस फिल्म से सोनाक्षी सिन्हा ने डेब्यू किया था। फिल्म में मलाइका अरोड़ा का आइटम नंबर था। अरबाज खान ने इसे प्रोड्यूस किया था। फिल्म में सोनू सूद विलेन के रोल में थे। डिंपल कपाड़िया, ओम पुरी, अनुपम खेर और महेश मांजरेकर जैसे स्टार्स भी थे। इस फिल्म के दो और पार्ट आ चुके हैं. पहला पार्ट 2012 में रिलीज हुआ था। वहीं दूसरा पार्ट 2019 में रिलीज हुआ था।
ये भी पढ़ें: NHM हड़ताल के कारण राष्ट्रीय कृमि दिवस टला, 19 सितंबर को नहीं मनाया जाएगा मॉप-अप


































