RAIPUR NEWS. राजधानी रायपुर में इंस्टाग्राम पर एक हैरान कर देने वाला पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में शनिवार को शहर में कथित रूप से न्यूड पार्टी आयोजित करने की बात कही गई है। पोस्ट में पार्टी की जगह का जिक्र भी किया गया है। बताया जा रहा है कि यह पोस्ट सिनफुल राइटर नामक आइडी से किया गया है। प्रसारित होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लिया है और जांच शुरू कर दी है।
पोस्ट के अनुसार, इस न्यूड पार्टी में 18 प्लस कपल्स के साथ युवतियों और महिलाओं के शामिल होने की बात लिखी गई है। इस तरह के पोस्ट से सोशल मीडिया पर सनसनी फैल गई है। मीडिया में प्रमुखता से खबर चलने के बाद हरकत में आई पुलिस ने इस मामले से जुडे 2 संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि मीडिया में लगातार प्रमुखता से खबर दिखाये जाने के बाद से हरकत में आये पुलिस की कसावट के बाद अपनी सफाई देने दोनो संदेही एसएसपी रायपुर पहुंचे थे।
ये भी पढ़ें:खरसिया में चार लोगों की हत्या पर बड़ा खुलासा, पुलिस ने बताई वारदात के पीछे की पूरी कहानी
इसको लेकर राजनीति भी तेज हुई जिसके बाद कॉग्रेस, शिवसेना समेत कई सामाजिक संगठनों ने एसएसपी रायपुर को ज्ञापन देकर शहर में ऐसी पार्टियों के आयोजनों पर प्रतिबंध लगाने के साथ-साथ इससे जुड़े लोगों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
गौरतलब है कि इसके पहले भी राजधानी में क्लबों में विवादित आयोजन हो चुके हैं। विधानसभा रोड स्थित एक क्लब में फेक वेडिंग पार्टी का आयोजन किया गया था, जिसका बजरंग दल और अन्य हिंदू संगठनों ने जमकर विरोध के बाद पुलिस ने क्लब संचालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया था। शहर के कई होटल और क्लब संचालक युवाओं को आकर्षित करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाते नजर आ रहे हैं। कभी भाई-बहन जैसे पवित्र व रिश्ते का मजाक बनाते हुए रक्षा बंधन पर शराब परोसने का आफर दिया जाता है, तो कभी शादी जैसे संस्कारों की आड़ में फेक इवेंट आयोजित कराए जाते हैं।
पुलिस शिकायत के बाद ऐसे आयोजनों पर कई बार रोक लगानी पड़ी है। बताया जा रहा है कि इन आयोजनों के बहाने बड़े होटल और क्लबों में ड्रग्स और अन्य अवैध गतिविधियों का चलन भी रहा है, जिस पर लगातार निगरानी रखने की बात पुलिस कर रही है। इतना ही नहीं राजधानी रायपुर के लाभांडी स्थित 3 सितारा होटल हो या महोबा बाजार स्थित आलीशान सोसाइटी में बने एक क्लब में रेव पार्टी जैसे आयोजन आयोजित कर शहर की शालीनता भंग करने की कोशिश की जा चुकी है।
अब सबसे बड़ा सवाल ये खड़ा हो रहा है कि ऐसे आयोजन करवा कौन रहा है, जबकि छत्तीसगढ़ भगवान राम का ननिहाल है, उसके बाद भी प्रदेश की राजधानी रायपुर में इस तरह के आयोजन आय़ोजित होना कई बडे सवाल खड़े हो रहे हैं…फिलहाल पुलिस इस न्यूड पार्टी के आयोजकों तक पहुंचने के प्रयास में जुटी है।