RAIPUR NEWS. प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर आज कांग्रेस ने साय सरकार और गृह मंत्री पर निशाना साधा है। PCC चीफ दीपक बैज ने कहा कि जिस तरह से रोज-रोज वारदात हो रही है जनता डरी हुई है। अपराध और अपराधी इस भाजपा की सरकार में बेलगाम हो गए है, जंगल राज चल रहा है।
उन्होंने कहा कि रायगढ़, राजनांदगांव धमतरी में एक साथ कई लोगों की हत्या हुई, राजधानी में गैंगवॉर हो रहा है। प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की चीज नहीं है। इस मामले में गृह मंत्री मुख्यमंत्री का कोई बयान नहीं आ रहा है। इससे पता चलता है कि वो कितने गंभीर है।
इस पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति तारतार हो चुकी है। ऐसा कोई शहर नहीं बचा जिसमें हत्या बलात्कार नोट और डकैती ना हुई हो। छत्तीसगढ़ नशे का गढ़ बन गया है।विधानसभा अध्यक्ष खुद इस बात को स्वीकार कर रहे हैं कि उनके इलाके में नशे का कारोबार पड़ गया है।
दीपक बैज ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में विभिन्न मुद्दों पर सरकार पर निशाना साधा । भारतीय जनता पार्टी के सांसदों के बूथ स्तर कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन खाने के मामले में PCC चीफ दीपक बैज ने तंज कसते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को अगर टिफिन खाना है तो वह NHM कर्मचारियों के साथ किसानों के साथ, शासकीय कर्मचारियों के साथ खाएं। टिफिन लेकर हसदेव जाएं और वहां पर वहां के लोगों के साथ टिफिन खाएं।
बस्तर में आयोजित इन्वेस्टर मीट पर भी बैज ने सवाल खड़ा किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कल बस्तर गए थे इन्वेस्टर मीट का आयोजन किया, करोड रुपए के इन्वेस्ट किए जाने का दावा किया गया है। बैज ने पूछा कि कितनी कंपनियों के साथ MOU हुआ है? कितने का निवेश होगा? कौन-कौन सी कम्पनियां आएंगी? उन्होंने आशंका जाहिर करते हुए कहा कि ये प्रदेश सरकार की बड़े कंपनियों के साथ मिलकर बस्तर के जल जंगल जमीन को लूटने की साजिश तो नहीं है।
भाजपा सांसद संतोष पांडे का पलटवार
वहीं लॉ एंड ऑर्डर को लेकर दीपक बैज ने सरकार पर सवाल उठाए तो भाजपा सांसद संतोष पांडे ने पलटवार किया है। कांग्रेस सरकार में जो हुआ उसे भूल गए क्या दीपक बैज? टारगेट किलिंग होती थी, चुन चुन कर मारा जाता था। 10 दिन पहले नाम घोषित करते थे, फिर उसकी हत्या कर देते थे। उन्होंने कहा कि दीपक बैज तो बस्तर के रहने वाले है, उनको तो बखूबी मालूम है, फिर भी वह यह भाषा बोल रहे हैं।