MURAINA NEWS. मुरैना से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। सिविल लाइन थाने के शिवनगर कॉलोनी में रहने वाली 19 साल की युवती दिव्या सिकरवार की हत्या उसके ही घर के भीतर कर दी गई। घटना बीती 23 और 24 सितंबर की रात की है। हत्या के बाद शव को बोरे में भरकर कुंवारी नदी में फेंक दिया गया। इस सनसनीखेज घटना का पर्दाफाश तब हुआ, जब पुलिस के पास एक अंजान कॉल पहुंची।
ऐसे खुला हत्याकांड का राज
पुलिस को फोन कर बताया गया कि दिव्या को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई है। साथ ही लड़की के शव को नदी में फेंक दिया गया है। सूचना पर पुलिस ने शनिवार को कुंवारी नदी में घंटों तलाश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद रविवार सुबह फिर से लड़की का पता करने के लिए रेस्क्यू शुरू किया गया। करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद नदी से बोरी में बंद दिव्या का शव निकाला गया।
ऑनर किलिंग का एंगल
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस दिव्या के घर पहुंची और उसके पिता को हिरासत में लिया। शुरूआती पूछताछ में पिता ने वारदात को अंजाम देने से इंकार किया। मगर, बाद में पुलिस की सख्ती के चलते टूट गया और बेटी की हत्या की बात स्वीकार कर ली। आरोपी ने बताया कि कथित प्रेम प्रसंग के चलते उसने बेटी के सिर में गोली मार दी थी। इसके बाद लाश को रात के अंधेरे में नदी में बहाया गया।
शोर में दब गई गोली की आवाज
बताते चलें कि नवरात्रि के व्रत की वजह से आसपास डीजे बज रहा था। इसके शोर में गोली की आवाज दब गई। इसी दौरान घरवालों ने शव को नदी तक पहुंचाकर फेंक दिया। अगले दिन आए अंजान नंबर से मिले फोन ने केस का राज खोल दिया। इसी आधार पर पुलिस ने कार्रवाई तेज की।
8 घंटे में बरामद हुई लाश
पुलिस ने शनिवार को करीब चार घंटे तक तलाश की, लेकिन नदी में शव नहीं मिला । रविवार सुबह फिर से सर्च ऑपरेशन चलाया गया और करीब 8 घंटे बाद शव को ढूंढ निकाला गया। थाना प्रभारी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पूरा मामला साफ होगा कि लड़की की मौत गोली लगने से हुई या नहीं। बहरहाल, आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस हत्याकांड में शामिल अन्य संदिग्धों की तलाश की जा रही है।