SUKMA NEWS. सरकार के नक्सलवाद खात्मे के दावे के बीच नक्सली लगातार आतंक फैला रहे हैं। शिक्षादूत की हत्या के बाद अब नक्सलियों ने दो ग्रामीणों की हत्या कर दी है। जानकारी के अनुसार सुकमा जिले के केरलापाल थाना इलाके के सिरसट्टी पंचायत के नंदा पारा में मुखबिरी का आरोप लगाकर नक्सलियों ने 2 ग्रामीणों की धारदार हथियार से हत्या कर दी है। इस घटना की एसपी किरण चव्हाण ने पुष्टि करते हुए बताया कि इस घटना की जांच की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक नक्सलियों ने पदाम पोज्जा और पदाम देवेंद्र की हत्या कर दी है। इसकी सूचना ग्रामीणों से मिली है। जांच के लिए घटना स्थल पर टीम भेजी गई है। बॉडी रिकवर करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामले की जांच जारी है। राज्य गठन के बाद से 25 सालों में बस्तर के अलग-अलग जिलों में 1820 से ज्यादा लोगों की हत्या हुई है। इससे पहले, 28 सितंबर को बीजापुर में नक्सलियों ने एक युवक की हत्या कर दी थी। 27 साल का सुरेश कोरसा मनकेली पटेलपारा में रहता था।
ये भी पढ़ें: कमाल के हैं WhatsApp के ये फीचर, चैटिंग एक्सपीरियंस को पूरी तरह बदल देंगे, यूजर्स अब तक बेखबर
बता दें कि नक्सलियों ने बीजापुर में कुछ दिन पहले 2 शिक्षादूतों की हत्या की थी। इस साल नक्सलियों ने अब तक 9 शिक्षादूतों की हत्या की है। इनमें से 5 बीजापुर जिले में और 4 सुकमा जिले में मारे गए हैं। सभी हत्याओं में नक्सलियों ने मुखबिरी का आरोप लगाया है। गौरतलब है कि नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद से लेकर अब तक यानी पिछले 25 सालों में बस्तर के अलग-अलग जिलों में 1820 से ज्यादा लोगों की हत्या हुई है।