KESHKAL NEWS. बस्तर की लाइफलाइन केशकाल घाटी में पिछले 24 घण्टे से लगातार रुक रुक कर जाम की स्थिति बनी हुई है। इस जाम में बस्तर दौरे पर आए शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव, विधायक लता उसेंडी, विधायक विनायक गोयल, बस्तर आईजी, कोंडागांव एसपी समेत कई एम्बुलेंस व यात्री बसें घण्टो तक जाम में फंसे रहे।

इसके पहले केशकाल पुलिस की टीम रात भर तेज बारिश के बीच भी जाम खुलवाने का हर संभव प्रयास करती रही। लेकिन केशकाल शहर की खराब सड़क के बावजूद छोटे कारों और बसों की ओवरटेकिंग के साथ साथ घाटी व शहर में खराब पड़ी ट्रको के कारण आवागमन बाधित रहा। फिलहाल घाट तो क्लियर हो गया है लेकिन शहर की जर्जर सड़क में गाड़ी फंसती जा रही है इसीलिए पूरा जाम की स्थिति बनी हुई है।

इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने कहा कि त्योहार का सीजन होने के कारण वाहनों की संख्या बढ़ी हुई है।

ऐसे में स्वभाविक रूप से जाम की स्थिति बन रही है। हमारी सरकार ने सड़क निर्माण के लिए राशि स्वीकृत कर दी है। बारिश खत्म होते ही सड़क निर्माण का कार्य शुरू करवा दिया जाएगा।

जाम में फंसे ट्रक चालक ने क्या गज़ब शायरी के माध्यम से अपनी व्यथा बताई उसने कहा “लिखा परदेस किस्मत में वतन को याद क्या करना, जहां बेदर्द हाक़िम हो वहां फरियाद क्या करना”। उसने बताया कि हम 30-35 साल से इस मार्ग में ट्रक चला रहे हैं लेकिन केशकाल की सड़क की ऐसी स्थिति हमने आज तक नहीं देखी है।

सरकार हमसे टोल टैक्स, रोड टैक्स तो ले रही है लेकिन सड़क की स्थिति जस की तस है। हम मांग करते हैं कि सड़क की स्थिति सुधारी जाए ताकि लोगों को भविष्य में तकलीफ न हो।
