RAIPUR NEWS. बढ़े हुए बिजली बिल, अघोषित कटौती और लो-वोल्टेज की समस्या को लेकर जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने मंगलवार को प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन किया। राजधानी रायपुर समेत सभी जिला मुख्यालयों में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने धरना-प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।
पार्टी की मुख्य मांगों में बिजली बिल हाफ योजना को फिर से 400 यूनिट तक लागू करना, यूनिट दर में वृद्धि का विरोध, अघोषित कटौती बंद करना और लो-वोल्टेज की समस्या दूर करना शामिल था।
राजधानी में कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी चौक, मोतीबाग पर एकत्र होकर जोरदार नारेबाजी की। इसके बाद राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया। प्रदर्शन के दौरान जिला अध्यक्ष गोपी साहू ने कहा कि बढ़ते बिजली बिल ने आमजन की परेशानियां बढ़ा दी हैं। वहीं, प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरप्लस बिजली वाला राज्य होने के बावजूद महंगी बिजली देना सरकार की विफलता है।
पार्टी नेताओं ने आरोप लगाया कि सस्ता कोयला, प्रचुर पानी और श्रम उपलब्ध होने के बावजूद प्रदेश में बिजली दरें बढ़ा दी गई हैं। इससे आम जनता महंगाई की मार झेल रही है। लो-वोल्टेज की वजह से किसानों की सिंचाई पंप नहीं चल पा रहे, जिससे फसल चौपट होने का खतरा है।
जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने मांगें पूरी नहीं कीं तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।