RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बड़ी और हैरान कर देने वाली खबर निकलकर सामने आई है। यहां एक प्रधान आरक्षक ने आत्महत्या कर ली है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
वहीं प्रधान आरक्षक के द्वारा आत्महत्या करने की खबर मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है और प्रधान आरक्षक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रधान आरक्षक ने आत्महत्या क्यों की है पुलिस इस बात की जांच में जुट गई है।
पुलिस ने शुरू की जांच
मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन का है। यहां पुलिस लाइन के सामुदायिक भवन के बाहर प्रधान आरक्षक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। प्रधान आरक्षक की पहचान रामआश्रा पोर्ते के रूप में हुई है। मृतक प्रधान आरक्षक एमटीपी शाखा में पदस्थ था।
इस घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मृतक प्रधान आरक्षक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस की टीम जांच में जुटी है कि, आखिर प्रधान आरक्षक ने आत्महत्या क्यों की है।


































