RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ में एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की एंट्री हो गई है। रायपुर सहित दुर्ग, भिलाई में ED ने आज यानी 3 सितंबर को कई स्थानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू की है। यह कार्रवाई मुख्य रूप से कृषि से संबंधित कारोबारियों के ठिकानों पर केंद्रित है। ED की इस कार्रवाई में 8 से 10 अधिकारियों के साथ सशस्त्र बल भी मौजूद हैं। रायपुर में 8 से 10 अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की कार्रवाई चल रही है। यह कार्रवाई किस घोटाले या मामले से संबंधित है, इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई है।
जानकारी के अनुसार ईडी की टीम ने बुधवार सुबह 3 कृषि कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश दी है। शंकर नगर स्थित खाद कारोबारी विनय गर्ग के घर पर जांच जारी है। फर्टिलाइजर से जुड़ा इनका कारोबार है। वहीं लॉ विस्टा कॉलोनी में भी कार्रवाई चल रही है। अफसर दस्तावेज खंगाल रहे हैं। इसके अलावा दुर्ग-भिलाई में भी दबिश दी गई है। हालांकि ये कार्रवाई किन घोटालों से जुड़ी है, जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।
शंकर नगर स्थित फर्टिलाइज कारोबारी विनय गर्ग के घर छापा। रायपुर के लॉ विस्टा कॉलोनी में कृषि कारोबारी के ठिकानों पर ईडी ने दबिश दी। सुरक्षाबलों के साथ पहुंची टीम घर के अंदर दस्तावेजों की जांच कर रही है। वहीं, भिलाई-3 में अन्न भूमि ग्रीन टेक प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर शिवकुमार मोदी घर पर कार्रवाई हो रही है। 6 से अधिक अधिकारी दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं। ईडी के अफसर सीआरपीएफ की टीम के साथ पहुंचे हैं।
इस दौरान बाहर CRPF की टीम भी मौजूद है। ये संस्था कृषि और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में काम करती है, जिसमें ड्रिप सिंचाई प्रणाली, कांटेदार तार, चेन लिंक और आरसीसी बाड़ के खंभे, सौर जल पंप और कृषि उपकरण शामिल है। वित्तीय अनियमितता की शिकायत पर अफसर जांच कर रहे हैं।