RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से इस वक्त की एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। यहां एक नामी महिला चिकित्सक से ईडी ने लंबे समय तक पूछताछ की है। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित कोल लेवी घोटाले में मशहूर फर्टिलिटी सेंटर की संचालक महिला डॉक्टर से यह पूछताछ की गई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के चर्चित 570 करोड रुपए के कोल लेवी स्कैम में ईडी ने रायपुर की मशहूर फर्टिलिटी सेंटर की संचालिका और नामी महिला डॉक्टर से पूछताछ की है।
संचालिका पर कोल लेवी मामले के मुख्य आरोपी सूर्यकांत तिवारी से कोल लेवी का एक करोड रुपए लेने का आरोप है। इस मामले में ईडी को कुछ ऐसे हाथ से लिखे दस्तावेज मिले हैं जिसमें पैसे के लेनदेन का जिक्र किया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री की उपसचिव के पति के द्वारा महिला चिकित्सक को 40 लाख रुपए अकाउंट में और बाकी रकम कैश में देने की बात कही जा रही है। ईडी को शक है कि यह पूरा मामला मनी लेयरिंग और डायवर्शन आफ मनी का है। जिसमें कोल लेवी से वसूली गई रकम को ब्लैक से व्हाइट किया गया है। ईडी ने महिला चिकित्सक को कई बार समंस दिए थे लेकिन वह पूछताछ के लिए नहीं पहुंची थी ।
हाल ही में ईडी ने अपने कार्यालय बुलाकर करीब सात घंटे तक पूछताछ की है । जिसमें महिला चिकित्सक की ओर से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला है । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महिला चिकित्सक ने एजेंसी से दो दिन का वक्त मांगा है, ताकि वह अपने सीए से चर्चा कर एजेंसी के सवालों का जवाब दे सके।
गौरतलब है कि कोल लेवी मामले के चारों प्रमुख किरदार सूर्यकांत तिवारी दोनों निलंबित आईएएस श्रीमती रानू साहू और समीर बिश्नोई और पूर्व डिप्टी सेक्रेटरी सौम्या चौरसिया को लंबे समय बाद दो महीने पहले राज्य से बाहर रहने की शर्त पर जमानत मिली है । चारों आरोपी लगभग 2 साल या उससे ज्यादा समय तक जेल में रह चुके हैं।