RAIPUR NEWS. राजधानी रायपुर में ड्रग्स नेक्सस का बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने हाल ही में गिरफ्तार की गई युवती नाव्या मलिक और उसके प्रेमी अयान परवेज को रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ शुरू कर दी है। रिमांड के दौरान नाव्या ने कई चौंकाने वाले राज खोले हैं।
इतना ही नहीं यह पूरा ड्रग्स नेक्सस राजधानी रायपुर में कई सालों से संचालित हो रहा था। इस मामले में कई बड़े रसूखदारों का भी नाम शामिल है। लेकिन पुलिस पर नाम को खुलासा नहीं करने का दबाव है। फिलहाल पुलिस नाव्या समेत उसके प्रेमी अयान परवेज को रिमांड पर लेकर पूछताछ में जुटी हुई है और गंज थाने में NDPS एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज हो चुका है।
ड्रग्स पार्टी के लिए भराए जाते थे ऑनलाइन फॉर्म
सूत्रों के अनुसार, राजधानी में आयोजित होने वाली टेक्नो पार्टी और आफ्टर पार्टी में हेरोइन, चरस और एमडीएमए जैसे खतरनाक ड्रग्स आसानी से उपलब्ध कराए जाते थे। ड्रग्स क्लब की सदस्यता के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरना अनिवार्य था, जिसके बाद ही सदस्य को पार्टी में एंट्री मिलती थी।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि रायपुर में यह नेटवर्क पिछले कई वर्षों से सक्रिय है। बताया जा रहा है कि इसमें कई बड़े रसूखदारों के नाम सामने आ सकते हैं, लेकिन उन नामों को दबाने के लिए पुलिस पर दबाव बनाया जा रहा है।
फिलहाल, गंज थाने में नाव्या और अयान परवेज के खिलाफ NDPS एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस दोनों से लगातार पूछताछ कर रही है ताकि ड्रग्स सप्लाई चेन और इसमें शामिल अन्य आरोपियों तक पहुंचा जा सके।