RAIPUR NEWS. डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कांग्रेस पर भी वोट चोरी का आरोप लगाते हुए कवर्धा के वोटर्स की जानकारी सार्वजनिक करते हुए वोट चोरी का आरोप लगाया है। डिप्टी सीएम ने खुलासा करते हुए कवर्धा के पूर्व कॉग्रेसी विधायक मो. अकबर पर भी आरोप लगाया है।
डिप्टी सीएम ने बताया कि 75 साल के रियाज हुसैन का उदहारण देते हुए बताया कि इनके द्वारा साल 2023 में फार्म 06 भरकर अपने आप को कवर्धा का निवासी बताते हुए कवर्धा विधानसभा के बूथ क्रमांक 373 और मतदाता सूची में मतदाता क्रमांक 534 पर नाम दर्ज कराया। जहां इनका इपिक नं.WIQ3104684 आया। जबकि ये रहते रायपुर में गुढियारी के तिलक नगर में रहते है। इनका नाम पश्चिम विधानसभा क्रमांक 49 बूथ क्रमांक 79 में मतदाता सूची में क्रमांक 548 पर नाम दर्ज है। जहां इनका इपिक नं. NHU2164408 में है।
उन्होने बताया कि फार्म 06, 18 साल के व्यस्क हुए नये मतदाता के द्वारा मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए भरा जाता है। उन्होने बताया कि रियाज हुसैन ने फार्म-06 भरा था। तब आधार कार्ड के हिसाब से 75 साल थी, इस तरह एक ही व्यक्ति के तीन बूथ पर नाम दर्ज कराये गये जो गैर कानूनी काम के दायरे में आता है, जो वोट चोरी है, जो मो. अकबर ने करवाया।
इसी तरह रमीज कुट्टी नामक मतदाता के नाम का उल्लेख करते हुए बताया कि रमीज ने 35 साल की उम्र में कवर्धा में फार्म 06 भरा और एक शपथ पत्र दिया कि जिसमें घोषणा की, कि उनका जन्म कवर्धा में हुआ, जबकि उनके पासपोर्ट में अपना जन्मस्थान केरल बताया है। इस तरह से ये वोट चोरी है।
इस तरह विजय शर्मा ने 20 मतदाताओं के नाम सार्वजनिक कर गंभीर आरोप लगाये हैं। डिप्टी सीएम ने पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर पर आरोप लगाया कि उनके द्वारा फर्जी मतदाताओं का नाम जुड़वाया गया। उन्होने कहा कि कवर्धा में ये मो. अकबर के इशारे पर हुआ है, इसको राहुल गांधी को बताना चाहिये कि ये है वोट चोरी।विजय शर्मा ने कहा इस पर हम लिखित शिकायत कर एफआईआर तक दर्ज करवाएंगे।
मोहम्मद अकबर ने किया आरोपों का खंडन
डिप्टी CM विजय शर्मा के इस आरोप पर कि मो. अकबर ने फर्जी वोटर्स का नाम जुड़वाया है। इसे लेकर पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि डिप्टी CM के सभी आरोपों का खंडन करता हूं। मेरे द्वारा कोई भी नाम नहीं जुड़वाया गया है।