RAIPUR NEWS. रायपुर समेत पूरे छत्तीसगढ़ में एक अलग तरह का विवाद शुरू हो गया है। दरअसल, भगवान गणेश के स्वरूप को बदलकर कार्टून व एआई तकनीक से बनाने को लेकर चल रहे विवाद के बीच रायपुर में पहली कार्रवाई हुई है। आजाद चौक पुलिस ने एक गणेश समिति के खिलाफ धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का केस दर्ज किया है। आरोप कि समिति ने भगवान गणेश के स्वरूप को बदलकर प्रतिमा स्थापित की है और पंडाल में अश्लील हिंदी गाना भी बजाया है। राम भक्त सेना के प्रवक्ता खेमसागर हियाल ने इसकी लिखित शिकायत की है।
पुलिस शिकायत में बताया गया है कि लाखे नगर सिंधु एकता गणेश युवा समिति ने गणेशजी के स्वरूप को बदल दिया है। एआई तकनीक वाली कार्टून स्वरूप में गणेश प्रतिमा स्थापित की गई है। पंडाल में गुरुवार को अश्लील गाना बजाया गया। इससे उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। पुलिस ने बीएनएस की धारा 299 के तहत केस दर्ज किया है। समिति के संचालकों की पहचान की जा रही है। अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
हिंदू संगठन ने चेतावनी दी है कि गणेश झांकी में भी गणेशजी के स्वरूप को बदलने और फिल्मी गाना बजाने पर आंदोलन किया जाएगा। गणेशोत्सव पर अमर्यादित प्रतिमाओं को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को हिंदू संगठन के लोगों ने लाखेनगर में प्रदर्शन किया। नारेबाजी करते हुए तत्काल प्रतिमा का विसर्जन कराने की मांग की। राम भक्त सेना, हिंदू संगठन व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने वहीं पर भजन करना शुरू कर दिया।
संगठनों ने सिंधी युवा एकता गणेशोत्सव समिति पर एआई का उपयोग कर भगवान के मूल स्वरूप से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक इस प्रतिमा का विसर्जन नहीं होगा, प्रदर्शन जारी रहेगा। वहीं समिति ने अपना पक्ष रखा कि पूजा के लिए समिति ने भगवान के मूलस्वरूप की छोटी प्रतिमा स्थापित की है, जिसकी विधिवत पूजा-अर्चना की जा रही है।