NEW DELHI NEWS. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) में नए कार्यकाल के लिए शीर्ष पदों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी गई है। रविवार को बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने पैनल का ऐलान करते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के प्रतिनिधि प्रभतेज सिंह भाटिया को संयुक्त सचिव पद के लिए नामित किया गया है।
राजीव शुक्ला ने कहा, “उम्मीदवारों का पैनल तैयार है, सभी को शुभकामनाएं। अगले कार्यकाल के लिए हम नई टीम के साथ एक नई शुरुआत कर रहे हैं।” भाटिया फिलहाल बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष हैं और अब उन्हें संयुक्त सचिव का दायित्व सौंपा जाएगा। युवा और ऊर्जावान प्रशासक माने जाने वाले प्रभतेज भाटिया की यह पदोन्नति भारतीय क्रिकेट प्रशासन में उनकी बढ़ती भूमिका को दिखा रही है।
BCCI के द्वारा घोषित पैनल के अनुसार, पूर्व क्रिकेटर मिथुन मन्हास अध्यक्ष पद के उम्मीदवार होंगे, जबकि रघुराम भट्ट कोषाध्यक्ष पद संभालेंगे। सचिव पद के लिए देवजीत सैकिया का नाम तय किया गया है। वहीं, आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष पद पर अरुण सिंह धूमल बने रहेंगे और जयदेव शाह को भी शीर्ष परिषद में शामिल किया गया है।
राजीव शुक्ला ने कहा, नए कार्यकाल के लिए उम्मीदवारों का पैनल तैयार हो चुका है। सभी को शुभकामनाएं। हम एक नई टीम के साथ नई शुरुआत करने जा रहे हैं। इस घोषणा के साथ ही प्रभतेज सिंह भाटिया छत्तीसगढ़ से बीसीसीआई में बड़ी जिम्मेदारी पाने वाले प्रमुख चेहरों में शुमार हो गए हैं।