BHILAI NEWS. स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 में भिलाई नगर ने देशभर में सातवां स्थान प्राप्त कर एक बार फिर से स्वच्छता के क्षेत्र में अपनी उत्कृष्ट पहचान दर्ज कराई है। इस उपलब्धि से भिलाई नगरवासियों में गर्व की अनुभूति है और शहर की प्रतिष्ठा को राष्ट्रीय स्तर पर नई ऊंचाई मिली है। इसके अतिरिक्त बड़ी संख्या में परिसरवासी, महिलाएं एवं बच्चे भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे।
इस गौरवपूर्ण उपलब्धि के उपलक्ष्य में प्रियदर्शिनी परिसर (ईस्ट) विकास समिति द्वारा एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समिति के अध्यक्ष जेएन तिवारी की अध्यक्षता में 14 सितंबर, रविवार को प्रातः 11 बजे नगर पालिक निगम भिलाई के माननीय महापौर नीरज पाल एवं माननीय आयुक्त राजीव कुमार पांडेय का आभार व अभिनंदन करते हुए उन्हें सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान समिति ने वार्षिक पारिवारिक मिलन समारोह और सांस्कृतिक गतिविधियों में सक्रिय योगदान देने वाले प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया। विशेष रूप से परिसर की मातृशक्ति पूनम सिंह, डॉ. मृदुला चतुर्वेदी, भावना चतुर्वेदी, सोनल सोनी एवं स्वाति साहू को सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्कृष्ट भूमिका निभाने के लिए सम्मान पत्र प्रदान किए गए।
वहीं, रामभक्त पवनसूत हनुमान जन्मोत्सव में उदधिक्रमण रामेष्ट महाबल की भूमिका निभाने वाले बाल कलाकार राजवीर सिंह, यथार्थ एवं आर्यश को नोनिहाल अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया गया। इन बच्चों को महापौर नीरज पाल द्वारा बाल उद्यान स्थित सियान सदन में यह सम्मान प्रदान किया गया।
इस अवसर पर परिसर के कई गणमान्य नागरिक एवं सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से डॉ. एस. पी. त्रिपाठी, गणेश ताम्रकर, आरएस शर्मा, संतोष मिश्रा, शैलेन्द्र गुप्ता, अजीत सिंह, सुनील कामड़े, विनोद शैल, एन. के. चौहान, संजय चतुर्वेदी, जोगिंदर सिंह, डॉ. कैलाश शर्मा, सुशील कामड़े आदि शामिल थे।