RAIPUR NEWS. राजधानी के सरस्वती नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुकुरबेड़ा डुमरतालाब के पास सोमवार रात हथियारबंद लूट की वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया। दो अज्ञात बदमाशों ने एक युवक को बंदूक की नोक पर धमकाकर 4500 रुपए लूट लिए। लूट के बाद आरोपियों ने एक फायर भी किया, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।
ये भी पढ़ें:रायपुर की मशहूर फर्टिलिटी सेंटर संचालिका से ED ने की पूछताछ, कोल लेवी स्कैम में जांच तेज
पुलिस के अनुसार, वारदात के बाद आरोपी मौके से भाग निकले, लेकिन जल्दबाजी में उनकी बाइक घटनास्थल पर ही छूट गई। बाइक के आधार पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है।
सरस्वती नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही दूसरा आरोपी भी गिरफ्त में होगा।
एमपी के खंडवा में पकड़े गए रायपुर के लोगों से लूट करने वाले
खंडवा जिले के हरसूद में हुई 17 लाख 50 हजार रुपए लूट के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने पहले छत्तीसगढ़ रायपुर के कुछ लोगों को गड़ा (धन) सोना मिलने का लालच देकर सोने के टुकड़े दिए। फिर 50 लाख का सोना 20 लाख में देने पर बात तय हुई। जब ये लोग 18 लाख रुपए नगद लेकर पहुंचे तो आरोपियों के साथियों ने रुपए छीन लिए।
खंडवा SP मनोज कुमार राय ने बताया कि, करीब 18 लाख रुपए की लूट का मामला था। आरोपियों ने रायपुर छत्तीसगढ़ के कुछ लोगों को गड़ा हुआ धन सोना होने की बात कहकर झांसे में लिया। यकीन दिलाने सोने के टुकड़े भी दिए और कहा कि हमारे पास 50 लाख का सोना है जिससे हम 20 लाख रुपए में दें देंगे। जब ये लोग पैसा लेकर पहुंचे तो आरोपियों ने इन्हें जंगल में बुलाया और कुछ सिक्के दिखाए और कहा आप पैसे दो।
जैसे आरोपियों ने पैसा हाथ में लिया , पीछे से इनके साथियों ने तलवार, कुल्हाड़ी से हमला कर दिया । जिससे सोना लेने आए लोग जान बचाकर वहां से भागे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 14 लाख रुपए केस और मोबाइल बरामद किया है। आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।