RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ के करीब 80 खिलाड़ियों को इस साल खेल अलंकरण से सम्मानित किया जाएगा। खेल विभाग ने राज्य खिलाड़ियों की यह सूची विभागीय बैठक में तय की है। खेल अलंकरण राज्य के उन खिलाड़ियों को दिया जाता है, जिन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से प्रदेश का नाम रोशन किया है। यह सम्मान न केवल खिलाड़ियों के परिश्रम की सराहना है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को खेलों के प्रति प्रेरित करने का भी माध्यम है। खेल विभाग की बैठक में विभिन्न खेल संघों से प्राप्त प्रस्तावों पर विचार करते हुए खिलाड़ियों का चयन किया गया। इनमें अलग-अलग खेल विधाओं में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाले खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।
जारी सूची के मुताबिक वर्ष 2023–24 के लिए खिलाड़ियों को विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया है। ओलंपिक खेल श्रेणी में दुर्ग की मोनिकान साहू को फ़ेंसिंग में और रायपुर के सुभम लहरे को वेटलिफ्टिंग में पुरस्कार दिया गया। नॉन ओलंपिक खेलों की श्रेणी में रायपुर के अनुप यादव को नेटबॉल (संयुक्त रूप से), बेमेतरा के राजेश राठौर को, तथा दुर्ग के मयंक कुमार गढ़े को सॉफ्टबॉल में सम्मानित किया गया। पैरा स्पोर्ट्स के अंतर्गत बिलासपुर के परमलाल को पैरा स्विमिंग में पुरस्कार प्रदान किया गया। इसी तरह शहीद कौशल यादव पुरस्कार 2023–24 के लिए भी खिलाड़ियों का चयन किया गया। इसमें ओलंपिक खेल श्रेणी से दुर्ग के दीपांशु नेताम को फ़ेंसिंग, राजनांदगांव के मनीष धुर्वे को बास्केटबॉल तथा बालोद के अमित कुमार को एथलेटिक्स के लिए चुना गया।
ये भी पढ़ें: NHM हड़ताल के कारण राष्ट्रीय कृमि दिवस टला, 19 सितंबर को नहीं मनाया जाएगा मॉप-अप
नॉन ओलंपिक खेलों में बीजापुर के राकेश कडती को सॉफ्टबॉल के लिए सम्मानित किया गया। पैरा स्पोर्ट्स श्रेणी में इस वर्ष कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ, जिसके कारण पुरस्कार घोषित नहीं किया गया। वहीं, वीर हनुमान सिंह पुरस्कार 2023–24 के लिए रायपुर के विकास धेडी को पैरा जुडो के प्रशिक्षक के रूप में सम्मान प्राप्त हुआ। निर्णायक श्रेणी में इस वर्ष कोई पात्रता पूर्ण न होने के कारण चयन नहीं किया गया। वर्ष 2023–24 के लिए शहीद पंकज विक्रम सम्मान के अंतर्गत कई खिलाड़ियों का चयन किया गया। बिलासपुर की गीता साहू को पैरा ब्लाइंडयच फेंसिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।
बलरामपुर के करण भारती और रायपुर की प्रियंका ठाकुर को जूडो और बृशु खेल में पुरस्कार मिला। बिलासपुर के शशांक समीम को रायफल शूटिंग तथा रायपुर के प्रियांशु साहू को टेबल टेनिस में सम्मान प्राप्त हुआ। दुर्ग की कोमल को भी टेबल टेनिस और भूमिका उपाध्याय को हॉकी के लिए चुना गया। वहीं बिलासपुर के अंकित सिंह को तैराकी में पुरस्कार प्रदान किया गया। इसी प्रकार, शहीद विनोद चौबे सम्मान 2023–24 के लिए भी खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों का चयन किया गया। बिलासपुर के प्रवीण चढ्डा को शूटिंग, दुर्ग के विजय साहू को हैंडबॉल, धमतरी के लक्ष्मण साहू को कुश्ती, बिलासपुर के एसपी सिंह को टेबल टेनिस तथा रायपुर के गिरिराज बागड़े को टेबल टेनिस खेल में सम्मान प्रदान किया गया।
मुख्यमंत्री ट्रॉफी वर्ष 2023–24 में टीम विजेता घोषित की गई, जिसमें सिराज अहमद, हरिराम सिंह राजपूत, अनवर खान, संजय साहू और संजय सिंह (मैनेजर) शामिल रहे। इस टीम को पैरा ब्लाइंडयच फेंसिंग सीनियर वर्ग (पुरुष) बिलासपुर से सीनियर वर्ग का विजेता घोषित किया गया। मुख्यमंत्री ट्रॉफी वर्ष 2023–24 में सांफ्टबॉल जूनियर बालिका वर्ग की विजेता टीम घोषित की गई। इसमें चन्द्रकांता बरेठ, प्रतिभा सोना, रेनूका ताम्रकार, चन्द्रकला टेम्भुरे, तमन्ना राय, प्रियंका पटेल, विमला टेम्भुरे, मीना बाई सोनाम, समीक्षा आको, लवली महाराज, वसुधा कोसले, अंशुमति साहू, धनश्री पाटिल, चिन्ती, चांदनी पटेल, यामिनी साहू, प्रिया वर्मा (कप्तान) और सोनाली राव (मैनेजर) शामिल रहीं। इस टीम ने शानदार प्रदर्शन कर जूनियर वर्ग में खिताब अपने नाम किया।
इसके साथ ही शहीद रजनीश पाण्डेय पुरस्कार वर्ष 2024–25 के लिए खिलाड़ियों का चयन किया गया। ओलंपिक खेल श्रेणी में राजनांदगांव की ज्ञानेश्वरी यादव को वेटलिफ्टिंग, रायपुर की ईशा भटनागर को बैडमिंटन, दुर्ग के आयुष भटनागर को फेंसिंग, दुर्ग की कियारा नेताम को फेंसिंग और कोरबा के शुभम गुप्ता को तैराकी में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु पुरस्कार दिया जाएगा। नॉन ओलंपिक खेलों की श्रेणी में दुर्ग की सुमन शर्मा को नेटबॉल के लिए चुना गया है। वहीं पैरा स्पोर्ट्स में रायपुर के कालनारायण पटेल को पैरा एथलेटिक्स में सम्मानित किया जाएगा। शहीद कौशल यादव पुरस्कार वर्ष 2024–25 के लिए खिलाड़ियों का चयन किया गया। बिलासपुर के मानव भट्टाचार्य को बैडमिंटन खेल में ओलंपिक श्रेणी के अंतर्गत सम्मानित किया जाएगा। नॉन ओलंपिक खेल श्रेणी में इस वर्ष कोई खिलाड़ी पात्रता की शर्तें पूरी नहीं कर पाया, इसलिए पुरस्कार नहीं दिया जाएगा। पैरा स्पोर्ट्स में महासमुंद के श्री सुधूदेव को पैरा एथलेटिक्स में चयनित किया गया है।
वीर हनुमान सिंह पुरस्कार वर्ष 2024–25 में प्रशिक्षक श्रेणी के लिए रायपुर के आकाश कुमार साहू को, जिन्हें व्यायाम एवं कराटे में योगदान के लिए चुना गया है। निर्णायक श्रेणी में इस वर्ष कोई पात्र चयनित नहीं हुआ। शहीद पंकज विक्रम सम्मान वर्ष 2024–25 में विभिन्न खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन के लिए चुना गया है। दुर्ग की सुमन यादव को फुटबॉल में, बिलासपुर के रोहित रजक और दुर्ग के जितेन्द्र कुमार साहू को हॉकी में, बिलासपुर के सृष्टि प्रशांत को टेबल टेनिस में, वहीं बिलासपुर के कौशलेंद्र शंकर और आकांक्षा को भी टेबल टेनिस खेल में सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा बिलासपुर के राजेश कुमार सोरी को पैरा स्विमिंग, मनीष भगत साहू को वेटलिफ्टिंग, अंकित रामसिंहदेव साहू को रायफल शूटिंग, रायपुर की सौम्या वर्मा को जुडो तथा रायपुर की संस्कृति तिवारी को बृशु खेल में पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा कुछ पुरस्कार दिए जाएंगे।




































