BIJAPUR NEWS. बीजापुर जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बीजापुर जिले के तररेम, आवापल्ली, भैरमगढ़, गंगालूर समेत कई अलग अलग थानों से 13 लाख रूपये के 6 नक्सली समेत 26 नक्सलियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को अहम सफलता मिली है।
देश के गृहमंत्री अमित शाह ने मार्च 2026 तक नक्सली खात्मा का ऐलान किया है। वहीं नक्सली अपनी नई रणनीति और संगठन में बदलाव करके काम कर रहे हैं। इधर सुरक्षा बलों ने 2026 के लक्ष्य को देखते हुए नक्सल ऑपरेशन तेज कर दिया है। जिसका आज एक परिणाम सामने आया है। बीजापुर जिले के तररेम, आवापल्ली, भैरमगढ़, गंगालूर समेत कई अलग अलग थानों से 13 लाख रूपये के 6 नक्सली समेत 26 नक्सलियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को अहम सफलता मिली है।
नक्सलियों के पास से विस्फोटक सामान आई ई डी, कुकर बम टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, सेफ्टी वायर, जमीन खोदने का औजार समेत भारी मात्रा में नक्सली सामान भी बरामद किया गया है।
गरियाबंद मुठभेड़ में 10 नक्सलियों के शव बरामद
इधर छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई है। जानकारी के मुताबिक, मैनपुर के भालू डिग्गी जंगल में हुई इस मुठभेड़ में 10 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। इस मुठभेड़ में नक्सली संगठन को बड़ा झटका लगा है। सुरक्षाबलों ने नक्सली कमांडर मनोज उर्फ मॉडेम बालकृष्ण उर्फ भास्कर को ढेर कर दिया है, जिस पर 1 करोड़ रुपये का इनाम घोषित था।
इसके अलावा, ओडिशा स्टेट कमेटी मेंबर (SZCM) प्रमोद उर्फ पांडू भी इस एनकाउंटर में मारा गया है।घटनास्थल से कई ऑटोमेटिक हथियार बरामद हुए हैं। फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है और पुलिस को आशंका है कि जंगल में और नक्सली छिपे हो सकते हैं। जिले में यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है, जिससे नक्सलियों की कमर टूटने की संभावना जताई जा रही है।