JOB NEWS. बेरोजगार घूम रहे हैं और सिर्फ 10वीं तक ही पढ़ाई कर पाए हैं, तब भी आपको अच्छी सैलरी वाली नौकरी मिल जाएगी। झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने कक्षपाल के 1700 से अधिक पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया है। अभ्यर्थी जारी हुआ ये नया नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट www.jssc.jharkhand.gov.in पर भी चेक कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 7 नवंबर से शुरू होगी। इसमें छात्र 8 दिसंबर तक अप्लाई कर सकेंगें।
झारखंड कक्षपाल की यह भर्ती गृह कारा एंव आपदा प्रबंधन विभाग, झारखंड सरकार के अंतर्गत महिला और पुरुष दोनों अभ्यर्थियों लिए है। फॉर्म भरने की तिथि पास आते ही आवेदन का लिंक आयोग अपनी वेबसाइट पर एक्टिव करेगा। 1733 पदों के लिए पुरुष- 160 सेमी (SC/ST-155 सेमी), महिला 148 सेमी सभी वर्गों के लिए हाइट तय की गई है। साथ ही 18-25 वर्ष वाले ही अप्लाई कर सकते हैं। सैलरी लेवल-2 (19,900-63,200 रुपए) तय की गई है।
नोटिफिकेशन के अनुसार कक्षपाल बनने के लिए योग्यता कक्षपाल की इस सरकारी भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का अंतिम तिथि तक केंद्र सरकार/राज्य सरकार द्वारा किसी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से 10वीं पास होना चाहिए। इसके अलावा अभ्यर्थियों की उम्र भी योग्यता नियमों के अनुसार होनी चाहिए। न्यूनतम 18 वर्ष से लेकर अनारक्षित/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवार 25 वर्ष तक इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। होमगार्ड, एक्स सर्विसमैन और सहायक पुलिस को आयुसीमा में आरक्षित वर्गों से अलग छूट दी गई है।
ऐसे करें आवेदन
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले वेबसाइट पर www.jssc.jharkhand.gov.in पर जाएं।
- यहां Online Application for JKCE-2025 को क्लिक करने के बाद अपना रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू करें।
- पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको मोबाइल और ईमेल आईडी पर पंजीकरण संख्या और पासवर्ड मिल जाएगा।
- इसके जरिए दोबारा लॉगइन करें और मांगी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भर दें।
- सभी की स्पेलिंग ठीक होनी चाहिए।
- परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।