RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ के सभी 33 जिलों के 16 हजार NHM कर्मियों ने सामूहिक इस्तीफा देने का निर्णय लिया है। इसी कड़ी में राजधानी रायपुर के 14 सौ NHM कर्मियों ने अपना सामूहिक इस्तीफा सौंप दिया है। वहीं सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने सीएमएचओ कार्यालय के बाहर कड़ी बैरिकेडिंग की है। प्रदेशभर में हड़ताल पर चल रहे NHM कर्मचारियों के खिलाफ सरकार ने कड़ा कदम उठाते हुए 25 अधिकारी-कर्मचारियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। जिससे नाराज एनएचएम के कर्मचारी हर जिले में सामूहिक इस्तीफा सौंप रहे हैं।
बिलासपुर में 735 एनएचएम कर्मचारियों ने दिया इस्तीफा
बिलासपुर में नेशनल हेल्थ मिशन के 735 अधिकारी और कर्मचारियों ने शुक्रवार को सामूहिक इस्तीफा देकर सरकार के खिलाफ बड़ा विरोध दर्ज किया। सभी कर्मचारी सीएमएचओ कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन सौंपते हुए अपना इस्तीफा दिया। दरअसल, प्रदेशभर में हड़ताल पर चल रहे NHM कर्मचारियों के खिलाफ सरकार ने कड़ा कदम उठाते हुए 25 अधिकारी-कर्मचारियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। अल्टीमेटम के बाद भी काम पर वापस नहीं लौटने और कार्यस्थल पर उपस्थित नहीं रहने के कारण यह कार्रवाई की गई है। कर्मचारियों का कहना है, सरकार की यह कार्रवाई दमनकारी है। उनकी जायज मांगों को दबाने की कोशिश की जा रही है।
जगदलपुर में 887 एनएचएम कर्मचारियों ने दिया सामूहिक इस्तीफा
इधर जगदलपुर में नाराज 887 एनएचएम कर्मचारियों ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया। दरअसल 18 अगस्त से प्रदेश भर में एनएचएम कर्मचारी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। वहीं प्रदेश के अलग अलग जिलों में छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएचएम कर्मचारी संघ से जुड़े 10 प्रांतीय पदाधिकारियों को बर्खास्त कर उनकी सेवा समाप्त कर दी। इसे नाराज कर्मचारियों ने गुरुवार को आक्रोश व्यक्त किया जगदलपुर में 887 एनएचएम ने सामूहिक इस्तीफा प्रभारी सीएमएचओ वी के ठाकुर को सौंप दिया।
छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएचएम कर्मचारी संघ की जिला अध्यक्ष शकुन्तला जंघेल ने कहा राज्य सरकार एनएचएम कर्मचारियों की वाजिब मांगों को पूरा ना कर कर्मचारियों को डरा धमका कर अनिश्चितकालीन हड़ताल को खत्म करना चाहती है । बता दें कि बस्तर जिले के मुख्यालय जगदलपुर के जिला महारानी अस्पताल, विभिन्न विकास खंडों में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में पहले ही एनएचएम कर्मचारियों की हड़ताल के चलते स्वास्थ्य सेवाएं ठप है ।
बलौदाबाजार में भी 421 NHM कर्मियों का सामूहिक इस्तीफा
इधर बलौदाबाजार में भी 421 NHM कर्मियों ने CMHO को सामूहिक इस्तीफा सौंप दिया है। CMHO राजेश अवस्थी को इन्होंने अपना सामूहिक इस्तीफा सौंपा है। NHM कर्मियों को बर्खास्त करने से ये कर्मचारी नाराज हो गए हैं। जिले में 3 NHM कर्मियों को बर्खास्त किया गया है। जिले में NHM कर्मी अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं।
खैरागढ़ में NHM कर्मचारियों ने रैली निकालकर किया विरोध प्रदर्शन
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के 25 कर्मचारियों की बर्खास्तगी आदेश के बाद आंदोलनरत कर्मचारियों में आक्रोश फूट पड़ा है। लगातार 18 दिनों से अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे कर्मचारी अब उग्र रुख अपनाते नजर आ रहे हैं। गुरुवार को खैरागढ़ में NHM कर्मचारियों ने जोरदार रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। नारेबाजी करते हुए कर्मचारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) कार्यालय पहुंचे और सामूहिक इस्तीफा सौंप दिया।
बता दें कि जिले में करीब 180 NHM कर्मचारी धरने पर बैठे हुए हैं, जो अपनी सेवाओं की सुरक्षा और नियमितीकरण सहित अन्य मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। बर्खास्तगी आदेश के बाद आंदोलन और तेज होने की संभावना जताई जा रही है।
बालोद जिले में भी 502 कर्मियों ने सौंपा इस्तीफा
छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएचएम कर्मचारी संघ के बैनर तले बालोद जिला भर के एनएचएम संविदा कर्मचारी अपनी नियमितीकरण सहित अन्य मांगों को लेकर जिला मुख्यालय के नए बस स्टैंड में लगातार डटे हुए हैं। इस दौरान गुरुवार को ये सभी कर्मचारी रैली की शक्ल में सीएमएचओ कार्यालय पहुंचे और वहां मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सामूहिक इस्तीफा सौंपा। रैली के दौरान नियमितीकरण सहित अन्य मांगों को लेकर स्लोगन लिखे पोस्टर के माध्यम से भी कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया।
बता दें कि ये कर्मचारी अपने धरना प्रदर्शन के दौरान हर रोज अपनी मांगों की ओर प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने अलग अलग अंदाज में प्रदर्शन कर रहे हैं। इनकी माने तो इन्हें नोटिस को दबाव बनाने के लिए भेजा जा रहा है। इनके द्वारा इस बात पर जोर दिया गया कि जब तक मांगे पूरी नहीं होगी इनका यह आंदोलन जारी रहेगा।
कांकेर जिले के 655 NHM कर्मियों ने दिया इस्तीफा
कांकेर जिले में NHM संघ के पदाधिकारियों को बर्खास्त करने आदेश जारी किया है। जिसके विरोध में पूरे संघ ने सामूहिक इस्तीफा सौंप दिया है। कांकेर में 655 स्वास्थ्यकर्मियों ने रैली निकालकर जिला स्वास्थ्य अधिकारी को अपना सामूहिक इस्तीफा सौंपा है।