WASHONGTON NEWS. वॉट्सएप ने यूजर्स के लिए एआई आधारित फीचर राइटिंग हेल्प शुरू की है। इससे यूजर मैसेज भेजने से पहले उसे प्रूफरीड, रीफ्रेज, या टोन (लहजे) के हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं। यह फीचर अभी अमेरिका और चुनिंदा देशों में लागू किया गया है। साल के अंत तक अन्य देशों में शुरू किया जाएगा। WhatsApp के इस नए फीचर की टेस्टिंग एप के बीटा वर्जन पर की जा रही है। इसके बाद जल्द ही कंपनी इसे अपने बाकी यूजर्स के लिए भी लॉन्च करने की तैयारी में है।
व्हाट्सएप का ये नया Writing Help असिस्टेंट फीचर में मेटा की टेक्नोलॉजी Private Processing का इस्तेमाल किया गया है। इससे आपकी चैट्स पूरी तरह से सुरक्षित रहेंगी। यह फीचर यूजर्स के मैसेज के लिए कई सुझाव तैयार करके देगा, कंटेंट भी तैयार करेगा, लेकिन इससे जुड़ा कोई भी डेटा सेव नहीं रखेगा।
ये भी पढ़ें: OpenAI चैटजीपीटी में पैरेंटल कंट्रोल फीचर लाएगी कंपनी, बच्चों के लिए एक्स्ट्रा प्रोटेक्शन भी होगा
WhatsApp का ये फीचर पूरी तरह से आपकी चैट्स पर काम नहीं करेगा, बल्कि ये तभी काम करेगा जब आप इस ऑप्शन को चुनेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्राइवेट प्रोसेसिंग के स्टार्ट होते ही यूजर्स चैटिंग के दौरान कुछ शब्द टाइप कर लेंगे तो उन्हें स्टीकर आइकन की तरह ही एक पेन का आइकन दिखने लगेगा, जो Writing Help की ओर इशारा करेगा। जैसे ही आप इस पेन वाले आइकन पर टैप करेंगे आप AI कुछ सुझाव देने लगेगा।
Meta AI से मिले सुझाव आपके टेक्स्ट की टोन, ग्रामर और जो भी बात आप कह रहे हैं उसकी स्पष्टता में सुधार करेंगे। अगर यूजर को AI के ये सुझाव नहीं चाहिए तो इसका आपके लिखे शब्दों पर कोई असर नहीं होगा और आपकी बात वैसी ही रहेगी जो आपने लिखी है। यह सिर्फ तभी काम करेगा जब आप इसे कंफर्म कर देंगे. ये Writing Help फीचर फिलहाल AI से तैयार हुए तीन ही सुझाव देगा।