JOB NEWS. बेरोजगार घूम रहे युवाओं के लिए बंपर वेकैंसी निकली है। रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) ने असिस्टेंट मैनेजर के पद के लिए भर्ती निकाली है। आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, आप 27 अगस्त तक इस भर्ती में फॉर्म भर सकते हैं। रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) रेल मंत्रालय के अंतर्गत काम करने वाली नवरत्न कंपनी है, जिसमें नौकरी लेने का यह बढ़िया मौका है। पद और वैकेंसी की डिटेल्स नोटिफिकेशन डाउनलोड लिंक के साथ देख सकते हैं।
असिस्टेंट मैनेजर के पद पर फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों का मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट होना चाहिए या CS (इंटर) या CS (इंटर) किया होना चाहिए। शैक्षिक योग्यता के अलावा उम्मीदवारों के पास ICSI द्वारा मैनेजमेंट ट्रेनिंग सीपीएससी में किया होना चाहिए। अभ्यर्थी के पास किसी सार्वजनिक कंपनी के सेक्रेटरी विभाग में कम से कम 5 साल का अनुभव होना भी जरूरी है। योग्यता संबंधित जानकारी अभ्यर्थी विस्तार से भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से भी चेक कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: रेलवे ने दिया यात्रियों को फिर झटका…इस तारीख से 30 ट्रेनें कैंसिल, जानिए वजह
इन पदों के लिए आयुसीमा 32 वर्ष होनी चाहिए। 30000-120000/- (IDA) वेतन के साथ अन्य भत्ते भी मिलेंगे। अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा/इंटरव्यू आदि के जरिए किया जाएगा। अनारक्षित/ओबीसी अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क 400 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं एससी/एसटी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं है।
https://www.youtube.com/watch?v=-OWrWAr6nrk
ऐसे करें आवेदन
इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को ऑफलाइन आवेदन करना होगा। फॉर्म का प्रारूप नोटिफिकेशन में ही मौजूद है। इसे डाउनलोड करने के बाद आपको फॉर्म भरकर कंपनी को भेजना होगा। आखिरी तारीख तक किए गए आवेदन ही स्वीकार होंगे। इस भर्ती से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी रेल विकास निगम लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।