JOB NEWS. अंतरिक्ष की दुनिया को जानना चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो ) ने एलपीएससी यूनिट के लिए टेक्निकल असिस्टेंट, सब ऑफिसर, टेक्नीशियन जैसे पदों पद आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती का आधिकारिक विज्ञापन जारी हो चुका है। ऑनलाइन आवेदन आप ऑफिशियल वेबसाइट www.lpsc.gov.in पर 27 अगस्त तक कर सकते हैं। इसरों ने 35,400-1,42,400 रुपये तक (पद के मुताबिक) सैलरी तय कर दी है। इसमें चयन के लिए लिखित परीक्षा और कौशल परीक्षा दोनों का क्लियर करना होगा।
इसरो में तकनीकी सहायक (मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स) के 11, उप अधिकारी (Sub Officer) के 01, तकनीशियन (टर्नर, फिटर, रेफ्रिरेजटर एंड एयर कंडिशनिंग मैकेनिक) के 6, हैवी व्हीकल ड्राइवर A के 2 और लाइट व्हीकल ड्राइवर A के लिए 2 के दो पदों पर भर्ती होगी। पदानुसार अलग-अलग योग्यता इस नई भर्ती के लिए निर्धारित की गई है। जिसमें 10वीं पास लेकर संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा/B.Sc/SSLC, SSC+ITI, NTC,NAC वाले अप्लाई कर सकते हैं। कुछ पदों पर अनुभव भी मांगा गया है।
ये भी पढ़ें: बेनतीजा रही 3 घंटे की मीटिंग…ट्रंप बोले- कोई डील नहीं हुई, पुतिन ने कहा-रूस की सुरक्षा सबसे जरूरी
इन पदों के लिए 18 से 35 वर्ष (26 अगस्त 2025) होना जरूरी है। आरक्षित वर्गों के लिए नियमानुसार छूट का प्रावधान है। वेबसाइट www.lpsc.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। यह वैकेंसी इसरो ने तिरुवनंतपुरम के समीप वलियमला और बेंगलुरु में स्थित LPSC यूनिटों के लिए निकली है। चयन के बाद शुरुआत में अभ्यर्थियों को LPSC के कोई भी यूनिट में काम दिया जाएगा, लेकिन जरूरत पड़ने पर उम्मीदवार को भारत में स्थित इसरो या अंतरिक्ष विभाग के किसी भी केंद्र/यूनिट में तैनात किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: दुर्ग में बच्चे के अपहरण मामले में खुलासा, रिश्तेदार ने ही 7 लाख रुपए में किया था सौदा
https://www.youtube.com/watch?v=1Kt3q7–VD4&pp=0gcJCa0JAYcqIYzv
ऐसे करें आवेदन
आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार होंगे।
ऑनलाइन भर्ती पोर्टल पर अभ्यर्थियों द्वारा द्वारा केवल 12 अगस्त से 2 बजे से 26 अगस्त दोपहर 2 बजे तक अप्लाई किया जा सकता है।
आवेदन के लिए उम्मीदवारों को इसरो के NCS पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
यहां Apply Now पर जाकर जरूरी डिटेल्स भरनी होंगी।
फोटोग्राफ 40 KB तक JPG/JPEG फॉर्मेट में अपलोड करें।
आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
फॉर्म का प्रीव्यू चेक करें और फॉर्म को फाइनल सब्मिट कर दें।
ये भी पढ़ें: अब UPI का कलेक्ट रिक्वेस्ट फीचर 1 अक्टूबर से बंद होगा, जानिए NPCI ने क्यों उठाया ऐसा कदम