JOB NEWS. बेरोजगारों के लिए सरकारी सरकारी इंश्योरेंस कंपनी बंपर भर्ती निकली है। सरकारी इंश्योरेंस कंपनी The Oriental Insurance Company Ltd (OICL) में असिस्टेंट की 500 वैकेंसी निकली हैं। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती के लिए 2 अगस्त 2025 से ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे। आवेदन की आखिरी तारीख 17 अगस्त 2025 रखी गई है और आवेदन शुल्क भी इसी दिन तक स्वीकार होगा। ऐसे में अगर आपको इस वैकेंसी के लिए अप्लाई करना है, तो आप अभी से इसकी तैयारी कर लें।
ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (OICL) में सहायक की नौकरी पाने का यह बढ़िया मौका है। यहां से आप इस नई भर्ती से जुड़ी डिटेल्स चेक कर सकते हैं। ऑफिशियल वेबसाइट orientalinsurance.org.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। टियर I, टियर II, रीजनल लैंग्वेज टेस्ट के बाद चयन होगा। ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (IOCL) में असिस्टेंट, क्लास III के लिए भर्ती की जा रही है। योग्यता संबंधित पूरी डिटेल्स भर्ती के विस्तृत विज्ञापन आने के बाद आप पुख्ता तरीके से जान पाएंगे। डिटेल नोटिफिकेशन 1 अगस्त को आएगा।
ये भी पढ़ें: अजय देवगन की इस फिल्म ने रिलीज से पहले ही कमा लिए इतने करोड़, जानिए अब कब होगी रिलीज
OICL असिस्टेंट भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए या HSC/समकक्ष (12वीं) परीक्षा न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों से पास होनी चाहिए। एससी, एसटी एक्स सर्विसमैन/Pwd के लिए न्यूनतम अंक 50 प्रतिशत तय किए गए हैं। SSC/HSC/इंटमीडिएट/ग्रेजुएशन लेवल पर इंग्लिश बतौर विषय पढ़ा होना जरूरी है। इसके अलावा अभ्यर्थियों को क्षेत्रीय भाषा का ज्ञान होना भी जरूरी है।
https://www.youtube.com/watch?v=Pawy9Ft4iII
ऐसे करें आवेदन
इस नई वैकेंसी में आवेदन शुरू होने के बाद आप नीचे बताए चरणों की मदद से इसमें फॉर्म अप्लाई कर सकेंगे।
सबसे पहले कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट orientalinsurance.org.in पर जाएं।
अब करियर सेक्शन में Apply Online के लिंक पर क्लिक करें।
यहां New Registration पर क्लिक करके सभी जानकारी भर दें।
https://www.youtube.com/watch?v=DT_sjuRxKpU
अब रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड के जरिए लॉगइन करके एप्लीकेशन प्रोसेस में आगे बढ़ें।
अपनी शैक्षिक और अन्य डिटेल्स भर दें।
फोटो और हस्ताक्षर सही साइज में अपलोड करें।
फॉर्म पूरी तरह से भरने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें और फाइनल प्रिंट आउट निकाल लें।