ARANG NEWS. छत्तीसगढ़ की राजधानी से लगे आरंग में बजरंग केमिकल डिस्टिलरी एलएलपी कंपनी के ट्रैक्टर की चपेट में आने से युवक मौत हो गई। घटना के बाद आज यानी 21 अगस्त को परिजन और बड़ी संख्या में गांव के लोग युवक का शव लेकर कंपनी के बाहर जमा हो गए और धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान रानीसागर गांव के मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा, दोषी चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान पुलिस के हस्तक्षेप के बाद कंपनी की ओर से तत्काल आर्थिक सहायता और उचित मुआवजा देने के आश्वासन के बाद ग्रामीण धरना खत्म कर वापस लौटे।
जानकारी के अनुसार कंपनी का ड्राइवर तेज रफ्तार में अपना नियंत्रण ट्रैक्टर पर से खो बैठा और 22 वर्षीय गिरीश कुमार साहू को टक्कर मार दी। इस दौरान उसकी मौके पर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे के समय ट्रैक्टर चालक शराब के नशे में था। घटना के तुरंत बाद मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। हादसे के बाद गुरुवार को मृतक के परिजन और गांव के लोग बड़ी संख्या में कंपनी के बाहर जमा हो गए।
ये भी पढ़ें: अब ट्रेन में टिकट बुक करने पर मिलेगी 20% की छूट, IRCTC की इस स्कीम पर मिल रहा ये ऑफर
ग्रामीणों को आरोप है कि कंपनी वाले आरोपी ट्रैक्टर चालक को बचाने के लिए ट्रैक्टर को अंदर रख रहे हैं और उन्हें अंदर जाने नहीं दे रहे। इसके बाद पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मृतक के परिवार और ग्राम सरपंच को कंपनी के अंदर जाने की अनुमति मिली। ग्रामीणों ने वहां उचित मुआवजा, दोषी चालक के खिलाफ कार्रवाई, और ट्रैक्टर की जांच की मांग की।
इस दौरान कंपनी ने तुरंत पीड़ित परिवार को 25 हजार रुपए आर्थिक सहायता देने का फैसला किया और भविष्य में उचित मुआवजा देने का आश्वासन भी दिया। इसके बाद ग्रामीण शव लेकर वापस लौट गए। वहीं, आरंग पुलिस ने मर्ग कायम कर ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है और फरार आरोपी ट्रैक्टर चालक की खोज में जुट गई है। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस में साथ दिखेंगे सनी और बॉबी देओल, इस फिल्म की स्क्रिप्ट सुन रो पड़े धर्मेंद्र