DHAMTARI NEWS. रायपुर के तीन युवाओं की धमतरी में हत्या कर दी गई है। पांच दोस्त एक ही गाड़ी से 11 अगस्त की रात धमतरी घूमने निकले थे, तभी अर्जुनी थाना क्षेत्र के भोयना गांव के पास स्थित अन्नपूर्णा ढाबे में कुछ पूछने के लिए रुके। इस दौरान ढाबे में पहले से 6-7 लोग खाना खा रहे थे। तभी किसी बात को लेकर उनमें आपस में झगड़ा हुआ, पहले बहस हुई फिर मारपीट तक बात आ गई। इस दौरान वहां पहुंचे तीन दोस्तों पर बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया। एक युवक को तो हमलावर मृतकों की पहचान सूरज तांडी और नितिन तांडी (दोनों संतोषी नगर निवासी) और आलोक ठाकुर (सेजबहार निवासी) के रूप में हुई है।
इसके बाद हमलावरों ने पहले एक दोस्त को 100 मीटर तक दौड़ाते हुए ले गए और उसके सीने पर चाकू से वार किया। सभी बदमाश नशे में थे और ढाबे में गाली गलौज कर रहे थे। जो भी आता उसे मार रहे थे। इस दौरान 2 अन्य लोगों ने भागकर जान बचाई। हत्या के मामले में धमतरी पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और आरोपियों से पूछताछ चल रही है। बताया जा रहा है कि शराब के नशे में चूर होकर आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया है। ढाबा में खाना खाने के बाद पैसे मांगे जाने से आरोपी आक्रोशित हो गए। ढाबे में रखी कुर्सियों में तोड़तोड़ शुरू कर दी।
ये भी पढ़ें: देश में 10 इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी फैसिलिटेशन सेंटर में भिलाई का रूंगटा आर-1 ग्रुप शामिल, यह प्रदेश का पहला निजी संस्थान
इस बीच ही वहाँ रायपुर कुछ दोस्त खाना खाने पहुंचे, बताया जा रहा है कि उनके गाड़ी से उतरते ही आरोपियों ने उनसे विवाद शुरू कर दिया था। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने एक-दो आरोपियों को तत्काल हिरासत में ले लिया था। बाकी आरोपी फरार हो गए थे. रातभर चली छानबीन के बाद सुबह होते-होते सभी आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया है। हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार बरामद कर लिया गया है।
ये भी पढ़ें: ट्रेड वार पर विवाद… आज डील नहीं तो चीन पर अमेरिका लगा सकता है ऊंचा टैरिफ
धमतरी एसपी सूरज सिंह परिहार के अनुसार सभी संदिग्ध आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। विवेचना प्रारंभिक स्तर पर है। आज शाम तक स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। ये सभी आरोपी मथुराडीह, भोयना और कोर्रा जैसे आस-पास के गांवों के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि धमतरी पुलिस इस मामले का खुलासा आज शाम तक कर सकती है। पुलिस ने जिस आरोपियों को हिरासत में लिया है, वह सभी दिहाड़ी मजदूरी का काम करते है। शराब पीकर सभी आरोपी ढाबा में खाना खाने गए थे।
ये भी पढ़ें: Breaking: किरंदुल प्लांट में भीषण आग, NMDC का प्रोडक्शन रुका, करोड़ों का नुकसान भी