AMBIKAPUR NEWS. सरगुजा संभाग में चोरी की बड़ी घटना सामने आई है। छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के पैलेस पर चोरों ने धावा बोला है। सरगुजा पैलेस परिसर से लगे कोठीघर में 3 अगस्त की रात चोर अंदर घुसा। बदमाश पीतल से बनी हाथी की मूर्ति चुराकर भाग गया। घटना का CCTV वीडियो भी सामने आया है। फुटेज में एक ही चोर दिख रहा है, लेकिन अंदेशा है कि कई चोरी इसमें शामिल होंगे। बता दें कि जिस वक्त चोरी हुई, उस दौरान टीएस घर पर नहीं। वे इन दिनों विदेश दौरे पर हैं।
पुलिस के अनुसार मानना है कि मूर्ति भारी होने के कारण चोर किसी वाहन का इस्तेमाल कर सकते हैं। कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। फुटेज में एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे रहा है, जिससे उम्मीद है कि जल्द चोरों का पता लगाया जा सकेगा। आरोपी पैलेस की ओर से आकर पीछे के रास्ते से कोठीघर में घुसा था। आरोपी की तस्वीरें परिसर में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई।
ये भी पढ़ें: उत्तराकाशी में तीन जगह बादल फटा और 34 सेकंड में ही सब मलबे में दब गया…जानिए अब तक के अपडेट्स
सीसीटीवी में कैद चोरी की वीडियो में देखा जा सकता है कि एक अज्ञात युवक परिसर में चोरी कर वापस जाता दिखाई दे रहा है। चोर पीछे के रास्ते आया था। मूर्ति का वजन करीब 15 किलो से ज्यादा था, जिसकी कीमत 40 हजार रुपए आंकी गई है। पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। कोठीघर की सुरक्षा निजी सुरक्षाकर्मियों के जिम्मे है। कर्मियों को जब इसकी भनक लगी तो उन्होंने CCTV खंगाला। तब चोरी की बात पता चली, जिसके बाद कोठीघर के मैनेजर राज सोनी ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई।
बताया जाता है कि कोठीघर का उपयोग कई सालों तक कांग्रेस कार्यालय के रूप में किया जाता रहा है। अभी टीएस सिंहदेव का निवास ‘तपस्या’ बना हुआ है। राजपरिवार के लोग जब आते हैं तो वे कोठीघर में रहते हैं। इसका निर्माण कई साल पहले पैलेस के क्षतिग्रस्त होने के बाद कराया गया था। जिस पीतल की मूर्ति की चोरी हुई है, वह 2 साल पहले लाई गई थी। कोठीघर के रेनोवेशन के दौरान मूर्ति मुख्य दरवाजे के पास सजाई गई थी।