BOLLYWOOD NEWS. एक बार फिर बिग बॉस की एंट्री होने वाली है। टीवी शो बिग बॉस सीजन 19 (Bigg Boss Season 19) धमाकेदार होने वाला है। हंगामे के साथ विवादों का तड़का भी लगेगा। कल यानी 24 अगस्त को सलमान खान का रियलिटी शो शुरू हो जाएगा। यूं तो बिग बॉस 19 में आने वाले कंटेस्टेंट्स लिस्ट में कई नाम सामने आ रहे हैं। मगर मेकर्स धीरे-धीरे कन्फर्म कंटेस्टेंट्स की झलक दिखा रहे हैं। अब तक आवेज दरबार, नगमा, गौरव खन्ना, अमाल मलिक, धीरज धूपर, अशनूर कौर, वाहबिज दोराबजी, शहबाज बडेजा या मृदुल तिवारी (जनता के वोट के आधार पर), शफक नाज के नाम सामने आए हैं।
बिग बॉस में हमेशा से ही यह खासियत रही है कि हर सीजन एक नए थीम के साथ आता है। पिछले सीजन यानी बिग बॉस 18 में ‘टाइम का तांडव’ थीम रखा गया था। अब बिग बॉस 19 में भी नया थीम है। इस बार बिग बॉस का नया सीजन ‘डेमोक्रेसी’ पर आधारित होगा। यानी कि बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट्स का फैसला जनता के हाथ में होगा और पूरा खेल बहुमत का होगा। सत्ता में रहने के लिए अब कंटेस्टेंट्स को ज्यादा से ज्यादा दोस्त बनाने पड़ेंगे और रणनीति भी बनानी पड़ेगी, जो शायद टीवी सेलेब्स के लिए थोड़ा मुश्किल हो।
ये भी पढ़ें: भारत में सर्जियो गोर होंगे अमेरिका के राजदूत, एलन मस्क ने कहा था Snake, जानिए कौन हैं सर्जियो
सूत्रों के मुताबिक इस बार का थीम डेमोक्रेसी है, इसलिए घर को भी इसी हिसाब से डिजाइन किया गया है। सलमान खान होस्टेड बिग बॉस के घर में एक एसेंबली है, जहां कंटेस्टेंट्स से जुड़े फैसले सुनाए जाएंगे। गार्डन से लेकर लिविंग रूम, किचन और बेडरूम तक सब कुछ ब्राउन मल्टीकलर थीम पर डिजाइन किया गया। यूं तो इस बार का घर काफी सुंदर है, लेकिन चैन की नींद के लिए कंटेस्टेंट्स को हर च्वॉइस के लिए कीमत चुकानी पड़ेगी। पावर का अड्डा किचन होने वाला है।
बता दें कि हर साल बिग बॉस का नया सीजन एक थीम के साथ आता है। मेकर्स उसी के मुताबिक, अपने पूरे सीजन को प्लान करते हैं। इस बार की थीम राजनीति है, जो आप सब पहले ही सलमान खान (Salman Khan) के प्रोमोज में देख चुके हैं, जिसमें ‘सिकंदर’ एक्टर राजनेता की तरह कुर्ता और पयजामा पहने दिखाई दे रहे हैं। इसी के साथ उन्होंने उस पर हाफ कोट भी पहना है।