RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों के लिए त्योहारी सीजन में अच्छी खबर है। रेलवे यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए दुर्ग से निजामुद्दीन के बीच 8 फेरों के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। पूजा स्पेशल ट्रेन चलने से तकरीबन एक फेरे में 1900 और 8 फेरे मिलाकर कुल 15 हजार यात्रियों को कंफर्म बर्थ मिलेगी। इससे यात्रा के दौरान यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। बता दें कि रेलवे लंबी दूरी की ट्रेनों में यात्रियों दो महीने तक कंफर्म बर्थ नहीं मिल रही है। रायपुर से दिल्ली जाने वाली ज्यादातर ट्रेनें पैक हो गई हैं। इसलिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है।
जारी शेड्यूल के मुताबिक यह पूजा स्पेशल ट्रेन दुर्ग से इस नंबर से 08760 और हज़रत निजामुद्दीन स्टेशन से इस 08761 के साथ चलेगी। पूजा स्पेशल रायपुर, उसलापुर, पेंड्रा रोड, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी मुरवारा, दमोह, सागर, झांसी, आगरा कैंट, मथुरा जंक्शन, पलवल स्टेशनों पर ठहरकर हज़रत निजामुद्दीन स्टेशन तक जाएगी। पूजा स्पेशल रायपुर से 5 अक्टूबर से 23 नवम्बर तथा हज़रत निज़ामुद्दीन-दुर्ग पूजा स्पेशल 6 अक्टूबर से 24 नवम्बर तक चलेगी। इस ट्रेन में 1 एसएलआरडी, 3 सामान्य, 4 शयनयान, 8 एसी-3, 1 एसी -2, 2 इकोनॉमिक्स -3 सहित कुल 20 कोच की सुविधा है।
दुर्ग-हज़रत निजामुद्दीन पूजा स्पेशल प्रत्येक रविवार को दुर्ग से 10.45 बजे रवाना होकर रायपुर 11.20 बजे, उसलापुर 1.20 बजे, शहडोल 4.15 बजे, कटनी मुरवारा 6.40 बजे, झांसी 1.55 बजे, आगरा कैंट 6.15 बजे और हज़रत निजामुद्दीन 11.10 बजे पहुचेंगी। वहीं दूसरी तरफ हज़रत निज़ामुद्दीन–दुर्ग पूजा स्पेशल प्रत्येक सोमवार को हज़रत निजामुद्दीन स्टेशन से 12.30 बजे रवाना होकर आगरा कैंट स्टेशन 3.40 बजे, झांसी स्टेशन 7.25 बजे, कटनी मुरवारा 6.10 बजे, शहडोल स्टेशन 8.35 बजे, उसलापुर स्टेशन 11.50 बजे, रायपुर स्टेशन 1.50 बजे और दुर्ग 3 बजे पहुचेंगी।
बता दें कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत आने वाले बिलासपुर-झारसुगुड़ा स्टेशन के बीच तीसरी और चौथी लाइन को जोड़ा जाएगा। रेलवे ने इस काम को 24 से 26 अगस्त के बीच करने का निर्णय लिया है। इसके चलते रायपुर होकर जाने वाली करीब 17 एक्सप्रेस और चार मेमू पैसेंजर रद्द रहेंगी। वहीं तीन एक्सप्रेस ट्रेन बीच में समाप्त होगी। ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। वहीं रेलवे की मानें तो तीसरी और चौथी लाइन का काम पूरा होने से ट्रेनों की गति तेज होगी और यात्रियों के समय की बचत होगी।