RAIPUR NEWS. रायपुर रेलवे स्टेशन से रायपुर-जबलपुर नई एक्सप्रेस ट्रेन को आज यानी 3 अगस्त को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और नई सेवा के लिए प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ को भी रायपुर-जबलपुर नई ट्रेन सेवा की बड़ी सौगात मिली है। पिछले एक दशक में छत्तीसगढ़ का रेल का बजट 21 गुना बढ़ा है और इस साल 6 हजार 900 करोड़ की राशि मिली है।
रेलवे के मुताबिक रायपुर-जबलपुर ट्रेन के अलावा तीन ट्रेनों एक साथ शुभारंभ हुआ है। इस खास मौके पर गुजरात के भावनगर में आयोजित मुख्य समारोह से केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और मनसुख मांडविया तथा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव वर्चुअली उपस्थित रहे। मुख्य समारोह में रीवा-पुणे (हड़पसर) एक्सप्रेस एवं भावनगर टर्मिनस-अयोध्या एक्सप्रेस का भी रीवा एवं भावनगर से शुभारंभ किया गया।
ये भी पढ़ें: अब Instagram में 1000 से कम फॉलोअर्स वाले यूजर नहीं कर पाएंगे लाइव, पढ़ें नया नियम
वहीं रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ को भी रायपुर-जबलपुर नई ट्रेन सेवा की बड़ी सौगात मिली है। पिछले एक दशक में छत्तीसगढ़ का रेल का बजट 21 गुना बढ़ा है और इस साल 6 हजार 900 करोड़ की राशि मिली है। सीएम साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 47 हजार करोड़ रुपए से अधिक की रेल परियोजनाएं संचालित हैं। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत छत्तीसगढ़ के 32 रेलवे स्टेशनों को 680 करोड़ की लागत से सर्वसुविधायुक्त बनाने के साथ ही पूरा कायाकल्प किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि रावघाट-जगदलपुर रेल परियोजना सहित अन्य महत्वपूर्ण रेल परियोजनाएं भी हमारे छत्तीसगढ़ को मिली है। रायपुर से जबलपुर के लिए वैकल्पिक रेल सेवा मिलने से पर्यटन, शैक्षणिक गतिविधियों के साथ ही व्यापार को बढ़ावा मिलेगा। नई रेल सेवा मिलने से छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के आस्था और पर्यटन के प्रमुख केंद्र जैसे मां बमलेश्वरी की भूमि डोंगरगढ़ और भेड़ाघाट सीधे इन बड़े शहरों से जुड़ पाएंगे। सीएम ने कहा कि इससे छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के बीच प्रेम बढ़ेगा, मध्यप्रदेश हमारा बड़ा भाई है।
वहीं केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि 11 साल पहले लोग स्टेशन में खड़ा नहीं हो पाते थे। 11 साल पहले स्टेशन में गंदगी का आलम था। पीएम मोदी के आने के बाद रेल में सुविधा बढ़ी है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने कहा इतिहास में जो नहीं हुआ वह मोदी कर रहे हैं।