RAIGARH NEWS. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक फिल्मी कहानी जैसी घटना सामने आई है। यहां पामगढ़ थाना क्षेत्र के तैनाद गांव निवासी 21 वर्षीय कौशल श्रीवास ने 40 लाख रुपए के बीमा की रकम पाने के लिए अपनी ही मौत का ड्रामा रच डाला। युवक ने नदी किनारे बाइक, कपड़े और मोबाइल छोड़ दिए ताकि लगे कि वह डूब गया है। इस घटना से परिवार और गांव में मातम का माहौल बन गया।
परिजनों की शिकायत पर पुलिस और गोताखोरों ने लगातार 4 दिनों तक नदी में उसकी तलाश की। गांववाले भी दिन-रात नदी किनारे जुटे रहे, लेकिन युवक का कोई सुराग नहीं मिला। इस दौरान परिजन गहरे सदमे और चिंता में डूबे रहे।
सोशल मीडिया ने खोला राज
इसी बीच पुलिस ने तकनीकी जांच शुरू की। जांच टीम ने कौशल के इंस्टाग्राम अकाउंट को खंगाला, जहां उसकी सक्रियता और लोकेशन के संकेत मिले। पुलिस को शक गहरा हुआ और ट्रैकिंग के जरिए आखिरकार दिल्ली से युवक को पकड़ लिया गया।
बीमा की रकम पाने की थी साजिश
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि कौशल ने परिवार को 40 लाख रुपए की बीमा राशि दिलाने के लिए यह नाटक रचा। उसने सोचा कि मौत दिखाने के बाद बीमा की रकम मिल जाएगी और वह गुपचुप तरीके से नई जिंदगी जी लेगा। लेकिन उसका प्लान सोशल मीडिया की वजह से फेल हो गया।
पुलिस करेगी कानूनी कार्रवाई
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह कदम गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है। कौशल ने न सिर्फ पुलिस और प्रशासन को गुमराह किया, बल्कि अपने परिवार और समाज को भी धोखा दिया। इस मामले में उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।


































