RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ में महादेव सट्टा एप मामले पर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है । पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर इस मामले को फिर से चर्चा में ला दिया है । इस पोस्ट के जरिए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार और ईडी की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए हैं ।
महादेव सट्टा एप को लेकर भूपेश बघेल ने इसे सरकार का संरक्षण मिलना बताया है । इस पर भाजपा का कहना है कि ये पिछली सरकार का बड़ा कारनामा है । इस मामले की जांच चल रही है कुछ पर कार्यवाही हुई है कुछ पर आने वाले दिनों में होगी । जिसके बाद एक बार फिर से इस पर सियासत गरमा गई है।
छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित महादेव सट्टा एप मामले में एक बार फिर से सियासत गरमा गई है। दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया अनेक तस्वीरों के साथ महादेव सट्टा एप मामले को लेकर पोस्ट किया । पोस्ट में महादेव सट्टा एप का विज्ञापन दिखाई दे रहा है । पोस्ट में साफ शब्दों में इसे राजनीतिक संरक्षण का आलम बताया गया है । वहीं तीखा हमला केंद्र सरकार पर बोला गया, साथ ही केंद्रीय एजेंसियों का भी नाम शामिल किया गया है ।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की इस पोस्ट पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने पलटवार करते हुए कहा कि जो भी मामले में दोषी होगा उस पर एजेंसी कार्रवाई करेगी। आने वाले समय में सब खुलासा किया जाएगा ।
इस मामले में महादेव ऐप के विज्ञापन पर भूपेश बघेल के ट्वीट पर भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि इस ऐप के जनक जो खुद हैं, उन्हें इसकी कार्रवाई पर बोलने का अधिकार नहीं है। खुद जब सत्ता में थे तो करवाई नहीं किए। आज केंद्र और राज्य सरकार इस मामले में लगातार करवाई कर रही है। महादेव ऐप से जुड़े 50 से ज्यादा लोग जेल के अंदर बंद हैं। खुद जिन्होंने इसे शुरू होने दिया, उन्हीं का संरक्षण प्राप्त रहा, तभी तो आज इतना भ्रष्टाचार हुआ है।
महादेव सट्टा एप की जांच अपने अंतिम पड़ाव तक कब पहुंचेगी, यह अभी स्पष्ट नहीं है। लेकिन सोशल मीडिया पर बघेल का यह पोस्ट साफ करता है कि यह मामला आने वाले दिनों में फिर से एक बार सियासी गर्मी बढ़ने वाली है ।
हम आपको बता दें कि महादेव सट्टा एप की जांच सीबीआई कर रही है । हाल ही में सीबीआई ने जांच का दायरा बढ़ाते हुए 150 से अधिक लोगों को समन जारी किया । इस मामले में पूर्व की भूपेश सरकार के कई बड़े नेताओं, अफसरों के भी नाम हैं.. जिसकी जांच चल रही है ।