MUNGELI NEWS. 79वें स्वंतत्रता दिवस समारोह मुंगेली जिले के लिए ऐतिहासिक रहा। इस अवसर पर पुलिस बैंड पार्टी ने देशभक्ति गीतों की आकर्षक धुन की प्रस्तुति दी। इससे डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम पूरा झूम उठा। मुख्य अतिथि विधायक एवं पूर्व मंत्री पुन्नू लाल मोहले के द्वारा पुलिस बैंड पार्टी को दिया गया प्रशस्ति पत्र एवं पुलिस जवानों का मनोबल बढ़ाने मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने नगद इनाम से पुरस्कृत किया गया।
इस धुन को बनाने के लिए पिछले एक महीने से टीम जुटी थी। पूर्व जिला मुंगेली में जिला स्तर पर पुलिस बैंड टीम गठित कर विशेष प्रशिक्षकों के द्वारा प्रशिक्षित किया गया था, जो स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान दर्शकों में मुख्य रूप से आकर्षक बिन्दु रहा। पुलिस बैंड पार्टी के द्वारा परेड में भाव-विभोर प्रस्तुति दी गई और सबका दिल जीत लिया।
ये भी पढ़ें: ISRO में वेकैंसी… एक लाख से ज्यादा मिलेगी सैलरी, 10वीं वाले भी कर सकेंगे अप्लाई
पुलिस बैंड पार्टी की मनमोहक एवं आर्कषक प्रस्तुति को देखकर मुख्य अतिथि विधायक एवं पूर्व मंत्री माननीय पुन्नू लाल मोहले के द्वारा प्रशस्ति पत्र दिया गया। पुलिस जवानों का मनोबल बढ़ाने पुलिस अधीक्षक पटेल के द्वारा पुलिस बैंड पार्टी के पुलिस स्टाफ प्रआर विपिन कुजुर,राकेश यादव (ऑम्स) आर. विश्वनाथ राजपूत, मांगन सिंह ध्रुव, शशी गंधर्व, दिलीप ध्रुव को नगद इनाम से पुरस्कृत किया गया।
ये भी पढ़ें: दुर्ग में बच्चे के अपहरण मामले में खुलासा, रिश्तेदार ने ही 7 लाख रुपए में किया था सौदा
ये भी पढ़ें: अब UPI का कलेक्ट रिक्वेस्ट फीचर 1 अक्टूबर से बंद होगा, जानिए NPCI ने क्यों उठाया ऐसा कदम