NEW DELHI NEWS. आप अगर ट्रेन में ज्यादा सफर करते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। दरअसल, आज में समय में ट्रेन टिकट बुक करने से लेकर, ट्रेन के बारे में जानकारी लेने तक सारी फैसिलिटी अब आपको एक ही प्लेटफॉर्म पर मिल जाती है। पहले जहां टिकट बुक करने के लिए लोगों को स्टेशन पर लंबी लाइन में लगना पड़ता था, अब ये काम चुटकियों में एप के जरिए हो जाता है। इस बीच, आईआरसीटीसी (IRCTC)_ने एक ऐसी ही स्कीम फिर लाया है, इस स्कीम के तहत आप आसानी से कुछ छूट के साथ टिकट बुक कर सकते हैं।
इस स्कीम की शुरुआत 15 अगस्त से हो चुकी है, ध्यान रखें ये ऑफर हर टिकट पर लागू नहीं होगा। इस ऑफर का फायदा वो यात्री उठा सकते हैं, जो 13 अक्टूबर से 26 अक्टूबर के बीच सफर का प्लान बना रहे हैं। इन सबके अलावा 17 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच जो यात्री वापस के लिए टिकट बुक करेंगे, उन्हें इस टिकट का फायदा होगा। इस स्कीम को उन्ही यात्रियों को फायदा होगा, जो IRCTC से ऑनलाइन टिकट बुक करता है।
ये भी पढ़ें: CM साय दिल्ली रवाना, वहीं से कल जाएंगे विदेश…बोले- छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए उद्यमियों को करेंगे आमंत्रित, पढ़ें पूरा शेड्यूल
इस स्कीम का फायदा वहीं यात्री ले सकेंगे, जिनकी टिकट कन्फर्म है। इन सबके अलावा, आपके पास आने-जाने के लिए टिकट होनी चाहिए। आपको एक साथ आने-जाने की कंफर्म टिकट पहले से बुक करनी पड़ेगी। इन टिकट पर जानकारी अलग नहीं होनी चाहिए, सेम नाम और उम्र जैसी सभी डिटेल्स एक जैसी है, तभी आप ऑफर का फायदा उठा पाएंगे।
ये भी पढ़ें: ट्रंप की धमकी दरकिनार…भारत-रूस ने कर ली ये बड़ी डील, अमेरिका में बिकेगा मेड इन इंडिया का iPhone
इसके अलावा आपको आने-जाने की टिकट भी सेम कोच में ही बुक करनी है। अगर आप 3 ac कोच में जाने के लिए टिकट बुक कर रहे हैं, तो आते हुए भी 3 ac कोच में ही बुकिंग करवानी होगी। अगर आप इस ऑफर का फायदा उठाना चाहते हैं, तो आपको 13 अक्टूबर से 26 अक्टूबर के बीच जाने की टिकट बुक करनी पड़ेगी और वापसी के लिए 17 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच टिकट करवानी पड़ेगी।