BALRAMPUR NEWS. बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत जगिमा के कंजिया प्राथमिक स्कूल में कक्षा दूसरी की छात्रा को बुरी तरह से पीटने का मामला सामने आया है। जिसकी शिकायत पर पुलिस की टीम में हेड मास्टर के ऊपर अपराध दर्ज कर लिया। पुलिस ने मामले में जांच के बाद दोषी पाए जाने पर हेडमास्टर को सलाखों के पीछे भेज दिया है।
दरअसल, जांच में यह बात सामने आई है कि हेड मास्टर ने मासूम के साथ काफी बर्बरता की थी। जिससे उसकी हालत काफी खराब हो गई थी और वह अंबिकापुर के निजी अस्पताल में भर्ती है। इस मामले में पुलिस की टीम ने हेड मास्टर को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार हेड मास्टर का नाम हिरालियूस एक्का है। हेड मास्टर ने कुछ दिन पहले कक्षा दूसरी की छात्रा के साथ मारपीट किया था, जिससे छात्रा का पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया है। इस मामले में मीडिया ने काफी प्रमुखता से खबर दिखाया गया था और खबर दिखाने के बाद जिला प्रशासन ने मामले में संज्ञान लिया था। इस मामले में एक जांच टीम का भी गठन किया गया था और जांच में यह बात सामने आई है कि छात्रा के साथ बेरहमी हुई थी। मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए हेड मास्टर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
शराब के नशे में धुत शिक्षक ने किया छात्र को कुचलने का प्रयास
इसके पहले गरियाबंद के शासकीय ठाकुर दलगंजन सिंह उच्चतर माध्यमिक शाला के एक शिक्षक द्वारा शराब के नशे में धुत होकर कार चलाते हुए एक छात्र को अपनी चपेट में लेने का मामला सामने आया थाा। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के सरस्वती शिशु मंदिर में 12 वीं पढ़ने वाले देवांश धुर्वे छुट्टी के बाद अपने दोस्तों के साथ घर जा रहा था कि पीछे से नगर के ठाकुर दलगंजन उच्चतर माध्यमिक शाला के शिक्षक खोवा दीवान अपनी कार से देवांश को लगभग चपेट में लेने कार को आगे बढ़ाए ही था कि देवांश एकदम से हड़बड़ाकर साईड हो गया और दुर्घटना ग्रस्त होने से बाल बाल बच गया।
कार में स्कूल के कुछ छात्र भी बैठे थे। शिक्षक खोवा दीवान कार से उतरकर देवांश के साथ अनाप-शनाप गाली गलौच करने लगा। बताया गया कि उस समय शिक्षक फुल नशे में था। देवांश एवं उसके साथ चल रहे छात्रों ने खोवा दीवान को समझाने का काफी प्रयास किया। परंतु नशे की हालात में शिक्षक दीवान काफी गन्दी गन्दी गालियां देने लगा। अंत में मजबूरन देवांश ने पुलिस थाना पहुंच शिक्षक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।