JOB NEWS. बेरोजगार घूम रहे युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका मिलने जा रहा है। जूनियर लीगल ऑफिसर के लिए 12 पदों पर भर्ती निकली है। इसका आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी हो गया है। ऑनलाइन आवेदन आयोग अपनी आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर 27 अगस्त से शुरू करेगा। जिसमें फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 25 सितंबर 2025 रात 12 बजे को समाप्त हो जाएगी। आप आवेदन शुरू होने के बाद कभी भी आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। लिखित परीक्षा और साक्षत्कार के बाद ही चयन होगा।
राजस्थान लीगल ऑफिसर की इस भर्ती आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मन्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से लॉ की डिग्री (LLB) चाहिए। अभ्यर्थियों को हिन्दी की देवनागरी स्क्रिप्ट में काम करने की नॉलेज और राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान होना भी जरूरी है। शैक्षिक योग्यता के अलावा काम के किसी तरह के अनुभव की जरूरत नहीं है। पे मैट्रिक्स लेवल L-10 (ग्रेड पे-3600) के मुताबिक अभ्यर्थियों को मासिक वेतन दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ पहुंच रही थी पाकिस्तान और अफगानिस्तान की ड्रग्स, दो युवतियां समेत ड्रग्स सिंडिकेट से जुड़े पांच लोग गिरफ्तार
ऐसे में कानून की पढ़ाई करके निकले फ्रेशर अभ्यर्थी भी इस भर्ती में आवेदन कर सकते हैं। जो अभ्यर्थी अंतिम वर्ष की परीक्षा में सम्मिलित हो चुके हैं या भाग ले रहे हैं वो भी आवेदन कर सकते हैं। लेकिन उन्हें साक्षात्कार से पहले शैक्षणित अर्हता का प्रमाण देना होगा। इस नई भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 40 वर्ष से कम होनी चाहिए। आयुसीमा की गणना 1 जनवरी 2026 के आधार पर की जाएगी। ऊपरी आयुसीमा में आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट भी मिलेगी।
आयोग की तरफ से यह भर्ती पहली बार आयोजित हो रही है। ऐसे में आपके लिए बढ़िया मौका हो सकता है। इन पदों के आवेदन के लिए सामान्य (अनारक्षित), पिछड़ा वर्ग के क्रीमीलेयर/अति पिछड़ा वर्ग के क्रीमीलेयर अभ्यर्थियों को 600 रुपये फीस देनी होगी। वहीं एससी/एसटी/पिछड़ा वर्ग-नॉन क्रीमीलेयर/अति पिछड़ा वर्ग- नॉन क्रीमीलेयर, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग/सहरिया आदिम जाति के अभ्यर्थियों को 400 रुपये फीस देनी होगी।
ये भी पढ़ें: नक्सली स्मारक पर तिरंगा फहराने वाले छात्र की नक्सलियों ने कर दी हत्या…देखें पूरा वीडियो
ऐसे करें आवेदन
अभ्यर्थी नीचे बताए चरण आवेदन करने के लिए फॉलो कर सकते हैं।
इस भर्ती में OTR के जरिए आवेदन लिए जाएंगे। अगर आप रिजस्टर्ड हैं, तो अपने आईडी और पासवर्ड के जरिए लॉगइन करें।
यदि आप नए यूजर हैं, तो आपको RPSC Online के लिंक पर क्लिक करना होगा। यहां आपको Click Here for New Portal (via SSO) पर क्लिक करना होगा।
यहां Register Here पर जाकर पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी करें। फिर लॉगइन करें।
अब फॉर्म में मांगी गई अपनी सभी जानकारी स्टेप बाय स्टेप भर दें।
फोटो, हस्ताक्षर सही साइज में अपलोड कर दें।
आवेदन शुल्क भरें और फॉर्म का फाइनल प्रीव्यू सब्मिट करने के बाद प्रिंट आउट निकाल लें।
ये भी पढ़ें: अब ट्रेन में टिकट बुक करने पर मिलेगी 20% की छूट, IRCTC की इस स्कीम पर मिल रहा ये ऑफर

































