NEW DELHI NEWS. अगर आप तीर्थयात्रा करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। भारतीय रेलवे ने देखो अपना देश और एक भारत श्रेष्ठ भारत पहल के तहत चार धाम यात्रा के लिए विशेष भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन शुरू करने की घोषणा की है। यह ट्रेन 5 सितंबर 2025 को दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से 16 रात और 17 दिन की यात्रा पर रवाना होगी। इस यात्रा में श्रद्धालु देश के चारों धाम—बद्रीनाथ (उत्तर), जगन्नाथ पुरी (पूर्व), रामेश्वरम (दक्षिण) और द्वारका (पश्चिम)—के साथ ऋषिकेश, वाराणसी, पुणे और नासिक जैसे धार्मिक स्थलों की भी यात्रा करेंगे।
इस दौरान कुल 8157 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली यह यात्रा 17वें दिन दिल्ली में समाप्त होगी। इस पैकेज में ट्रेन यात्रा, एसी होटलों में ठहराव, शुद्ध शाकाहारी भोजन, सभी ट्रांसफर और दर्शनीय स्थल यात्राएं, यात्रा बीमा और टूर मैनेजर की सेवाएं शामिल हैं। बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट https://www.irctctourism.com/bharatgaurav पर पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जा सकती है।
ये भी पढ़ें: नक्सली स्मारक पर तिरंगा फहराने वाले छात्र की नक्सलियों ने कर दी हत्या…देखें पूरा वीडियो
चार श्रेणियों में तय हुईं पैकेज की दरें
एसी 3 टियर : ₹1,26,980 प्रति यात्री
एसी 2 टियर : ₹1,48,885 प्रति यात्री
फर्स्ट एसी कैबिन : ₹1,77,640 प्रति यात्री
फर्स्ट एसी कूपे : ₹1,92,025 प्रति यात्री
ये भी पढ़ें: अब ट्रेन में टिकट बुक करने पर मिलेगी 20% की छूट, IRCTC की इस स्कीम पर मिल रहा ये ऑफर
दूसरी ओर, बदरीनाथ और केदारनाथ धाम का प्रसाद अब दुनिया के 140 देशों में स्पीड पोस्ट से श्रद्धालुओं को मिल सकेगा। इसके लिए मंदिर समिति और डाक विभाग के बीच अनुबंध हुआ है। पहले चरण में मंदिर समिति ने प्रसाद के 42 पैकेट डाक विभाग के अधिकारियों को सौंपे हैं। उत्तराखंड सहित देश के अन्य राज्यों में श्रद्धालुओं को 24 से 72 घंटे के भीतर डाक विभाग प्रसाद मुहैया करा देगा। वहीं, बाबा केदार और भगवान बदरी विशाल की दीर्घकालीन पूजा कराने वाले श्रद्धालुओं को अगले पांच से दस वर्ष तक प्रतिवर्ष मंदिर समिति प्रसाद भेजेगी।