RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ में पुलिस में भर्ती होना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। छत्तीसगढ़ पुलिस में 5967 पदों पर आरक्षकों की भर्ती होने जा रही है। इसके लिए सिपाही, ड्राइवर और ट्रेडमैन भर्ती को लेकर फिजिकल टेस्ट हो चुका है। इसके आधार पर अब पात्र अभ्यिर्थयांे के लिए व्यापमं से लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 5 अगस्त से शुरू हो गई है। 14 सितंबर को परीक्षा आयोजित की जाएगी।
दरअसल, इसके लिए अक्टूबर 2023 में वैकेंसी निकली थी। कुछ महीने पहले फिजिकल हुआ था। इसके आधार पर पात्र उम्मीदवारों की लिस्ट कुछ दिन पहले जारी हुई थी। अब लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके लिए आवेदन 27 अगस्त तक किए जा सकते हैं। इसे लेकर व्यापमं से निर्देश जारी किए गए हैं। इधर, प्रदेश के छह पुलिस रेंज के 33 जिलों के अलावा रेलवे पुलिस, पुलिस प्रशिक्षण अकादमी चंदखुरी, पीटीएस माना, राजनांदगांव, मैनपाट और एमटी पुल पुलिस मुख्यालय के लिए यह भर्ती है।
ये भी पढ़ें: डाक विभाग की 50 साल पुरानी सुविधा पर ब्रेक, इंडिया पोस्ट की रजिस्टर्ड पोस्ट सेवा इस तारीख से हो जाएगी बंद
आरक्षक संवर्ग पदों पर भर्ती के लिए व्यापमं से परीक्षा आयोजित की जाएगी। यह 100 अंकों की होगी। सामान्य ज्ञान (राष्ट्रीय) 20 अंकों के लिए 20 सवाल पूछे जाएंगे। सामान्य ज्ञान (छत्तीसगढ़) 30 अंकों के लिए 30 प्रश्न। बुद्धि क्षमता, विश्लेषण क्षमता से संबंधित 30 सवाल आएंगे। अंक गणित में 20 मार्क्स के लिए 20 प्रश्न आएंगे। गलत जवाब देने का माइनस मार्किंग का प्रावधान नहीं है। परीक्षा के लिए आवेदन और सिलेबस को लेकर विस्तृत जानकारी व्यापमं की वेबसाइट पर जारी की गई है।
इन पदों के लिए लिखित परीक्षा में शामिल होने के लिए चयनित सभी उम्मीदवारों को अब छत्तीसगढ़ व्यापम की वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है।
ये भी पढ़ें: RVNL में वेकैंसी…1.20 लाख रुपए तक मिलेगी सैलरी, इस तारीख तक करें आवदेन
शारीरिक दक्षता परीक्षा में पास उम्मीदवार निर्धारित तिथि में शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं 8 सितंबर तक इस परीक्षा में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का प्रवेश पत्र जारी हो सकता है। अगर परीक्षा केंद्रों की बात करें तो सभी 5 संभाग मुख्यालयों में यह परीक्षा होगी।
ये भी पढ़ें: रेलवे ने दिया यात्रियों को फिर झटका…इस तारीख से 30 ट्रेनें कैंसिल, जानिए वजह