KORBA NEWS. कोरबा में दलालों ने राजस्व की जमीन को रजिस्ट्री वाली जमीन बताकर कई लोगों को बेच दिया। जमीन दलालों के द्वारा करीब 3 एकड़ जमीन बेच दी गई। यह आरोप एक कांग्रेस नेता पर लगे हैं। इस मामले की शिकायत के बाद शुक्रवार को प्रशासन के द्वारा करीब 19 कब्जाधारियों के अवैध निर्माण हटाए गए हैं।
आपको बता दें कि यह मामला मानिकपुर चौकी क्षेत्र के डिपरापारा है। जानकारी के मुताबिक कांग्रेस नेता सीताराम चौहान पर करीब 1 एकड़ सरकारी भूमि को प्लॉट में बांटकर 50 रुपए के स्टांप पर करोड़ों रुपए में बेचने का आरोप है। इस मामले की शिकायत स्थानीय लोगों ने कलेक्टर से शिकायत की थी। जिस पर SDM को कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे।
शुक्रवार को नगर निगम और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और 19 कब्जाधारियों के अवैध निर्माण हटाए गए। यह कार्रवाई नगर निगम और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने की है। कार्रवाई के दौरान नायब तहसीलदार, पटवारी जोन प्रभारी और पुलिस बल मौजूद रहे।
इधर, पीड़ितों के मुताबिक दलालों ने उन्हें रजिस्ट्री वाली जमीन बताकर बेची थी। उन्होंने भरोसा दिलाया था कि मकान कभी नहीं टूटेंगे। कार्रवाई के बाद जब पीड़ितों ने दलालों से संपर्क करने की कोशिश की तो वे न तो फोन पर मिले और न ही घर पर। पीड़ितों ने कहा कि उनकी जीवन भर की कमाई डूब गई है। अब वे या तो अपना पैसा वापस चाहते हैं या कानूनी कार्रवाई करेंगे।