DURG NEWS. दुर्ग जिले से इस वक्ता बड़ी खबर सामने आई है। शहर के कोर्ट परिसर में आज यानी 8 अगस्त को 45 वर्षीय ई-रिक्शा चालक युवराज सार्वा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। मृतक की तीन बेटियां हैं, जो पहलवानी में चैंपियन रह चुकी हैं। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं, इसकी जानकारी के बाद पुलिस पहुंच गई है और जांच शुरू कर दी है।
बताया गया कि आपपुरा वार्ड 31 निवासी युवराज ई रिक्शा के साथ दुकान भी लगाता था, जहां वह सब्जी और सीजनल चीजें बेचता था। सिटी कोतवाली के पीछे फांसी लगाई है। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव को मर्चुरी भेज दिया। आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। चर्चा है कि कई दिनों से युवराज परेशान चल रहा था।
ये भी पढ़ें: इस सरकारी बैंक में मैनेजर लेवल की निकली वैकेंसी, 90 हजार तक मिलेगी सैलरी…ऐसे करें आवेदन
मृतक का घर ठीक सिटी कोतवाली के पीछे है। उनकी 5 बेटियां हैं, 1 बेटा है। सभी संतानें तैराकी में नेशनल चैंपियन रह चुके हैं। घटना के बाद से क्षेत्र में शोक की लहर है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच के बाद ही आत्महत्या के कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
मृतक के पुत्र हेमंत सार्वा ने सब्जी लगाने को लेकर एक दुकानदार से उनका विवाद था। इसकी शिकायत भी की गई थी। इससे वह मानसिक रूप से परेशान रहते थे। युवराज सार्वा अभी हॉस्पिटल में एडमिट थे। सुबह ड्रिप लगी स्थिति में निकलकर सीधे कलेक्ट्रेट पहुंचे और वहीं फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया।
बता दें कि दुर्ग जिले में व्यवहार न्यायालय परिसर में पिछले महीने ही क्लर्क ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। क्लर्क के जेब से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें लिखा है कि कोर्ट के अधिकारी काम का अधिक दबाव बना रहे थे, जिससे मानसिक तनाव में था, इसलिए यह कदम उठा रहा हूं। जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान सोमनाथ ठाकुर (46) के रूप में हुई है। पाटन के पास केसरा गांव का रहना वाला था। वर्तमान में भिलाई 3 के न्यायिक कर्मचारी परिसर के क्वाटर में रहता था।

































