BALAUDABAZAR NEWS. बलौदाबाजार जिले में बड़ी घटना सामने आई है। दरअसल, जिले के मड़कडा और झबड़ी गांव के बीच खूनी संघर्ष हुई। दोनों गांवों के लोगों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें झबड़ी गांव निवासी त्रिलोकचंद कौशिक उर्फ नानू (24) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मेमचंद कौशिक (27) गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसकी हालत नाजुक है और उसे इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है। नानू की मौत के बाद देर रात कसडोल थाना क्षेत्र की पुलिस जब आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए मडकड़ा गांव पहुंची, तो गांववालों ने पथराव कर दिया।
इस पथराव से इससे दो गाड़ियों के शीशे टूट गए और ग्रामीणों ने पुलिस को 3-4 घंटे तक घेरे रखा। हालात बिगड़ते देख एएसपी अभिषेक सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। सुरक्षा घेरे में पुलिस ने लंबी मशक्कत कर दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया, लेकिन ग्रामीणों ने उन्हें ले जाने से भी रोकने की कोशिश की। जानकारी के अनुसार मृतक नानू कुछ दिन पहले अपने दोस्तों के साथ मड़कड़ा निवासी अजय केवट और लकी केवट के साथ मारपीट की थी। इसकी शिकायत कसडोल थाने में दर्ज कराई गई थी।
इसके बाद मामला शांत भी नहीं हुआ था कि शनिवार को आरोपी अजय और लकी ने झबड़ी निवासी नानू और उसके साथी मेमचंद पर उस समय हमला कर दिया जब वे सड़क से गुजर रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों आरोपियों ने डंडे और टांगी से नानू पर ताबड़तोड़ वार किए। उसके साथ मौजूद मेमचंद को भी पीटा। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि त्रिलोकचंद और मेमचंद पर टंगिए और डंडे से हमला किया गया था।
हमला एक इतना घातक का था कि त्रिलोकचंद ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि दोनों पक्ष रंगबाजी करते थे।पुलिस के अनुसार लकी और अजय ने पुरानी रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया। वहीं तीन आरोपियों की गिरफ्तारी देर रात होने की वजह से उन्हें कोर्ट में पेश नहीं किया जा सका।
ये भी पढ़ें: 14GB डेटा सिर्फ 1 रुपए में मिलेगा, जानिए होश उड़ाने वाला प्लान, ये बेनिफिट्स भी मिलेंगे
एएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है और क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। हालांकि देर रात तक मामला शांत होने की सूचना है।