BIJAPUR NEWS. बीजापुर जिले के गंगालूर थाना इलाके बोड़ला और पुसनार के जंगल में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच रुक रुक कर मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ मे दो DRG जवान घायल हुए हैं। पुलिस अधिकारी के बताये अनुसार सामान्य और खतरे से बाहर हैं। प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर के लिए रिफर किये जाने की बात कही है। अधिकारी ने कहा की कुछ नक्सलियों के मारे जाने की आशंका है। बहरहाल मुठभेड़ थमने के बाद पुलिस पार्टी के वापस आने के बाद ही मामले का और खुलासा हो सकेगा। बताया जा रहा है कि अभी भी मुठभेड़ चल रही है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के गंगालूर क्षेत्र में माओवादी विरोधी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। सोमवार से शुरू हुई मुठभेड़ मंगलवार को भी रुक-रुक फायरिंग हो रही है। इस अभियान में डीआरजी के दो जवानों के घायल होने की खबर है। यह अभियान सोमवार (11 अगस्त) को जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) की टीम द्वारा चलाया गया था। इस दौरान माओवादी ठिकानों की तलाश और सर्च ऑपरेशन किया जा रहा था। मुठभेड़ के दौरान डीआरजी के दो जवान मामूली रूप से घायल हो गए।
अधिकारियों के अनुसार, दोनों जवानों की हालत सामान्य है और वे खतरे से बाहर हैं। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हेलिकॉप्टर से रायपुर भेजा जा रहा है। सुरक्षा बलों को आशंका है कि इस मुठभेड़ में कई माओवादी भी घायल हुए हैं, हालांकि उनकी सटीक संख्या और पहचान की पुष्टि अभी नहीं हो सकी है। अभियान के समापन के बाद विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।
बता दें कि बीजापुर जिले में 6 अगस्त को जवानों ने मुठभेड़ में एक नक्सली को ढेर किया था। मारे गए नक्सली का शव और हथियार बरामद कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि फोर्स ने नक्सलियों को घेर कर रखा था। वहीं बीजापुर में एनकाउंटर के डर से एक महिला नक्सली समेत 9 नक्सलियों ने सरेंडर किया था। 9 नक्सलियों में से 6 नक्सलियों पर 24 लाख रुपए का इनाम घोषित हैं।