NEW DELHI NEWS. क्रिकेट मैच के दौर ड्रीम11 में टीम बनाने वालों के लिए एक खबर है। एशिया कप 2025 को शुरू होने में अब करीब 15 दिन का समय बचा है, इससे पहले BCCI का भारतीय क्रिकेट टीम के टाइटल स्पांसर Dream11 के साथ करार खत्म हो गया है। ऑनलाइन गेमिंग (प्रमोशन और रेग्युलेश) बिल 2025′ के लागू हो जाने के बाद ये कदम उठाया गया। अब सोशल गेम्स को बढ़ावा दिया जाएगा, ताकि प्लेयर्स जिम्मेदारी और सुरक्षित तरीके से खेले। अब ई स्पोर्ट्स को खेल के तौर पर कानूनी मान्यता मिलेगी, जो अभी तक नहीं थी।
बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि ऑनलाइन गेमिंग प्रमोशन और रेगुलेशन बिल, 2025 के लागू होने के बाद बीसीसीआई और ड्रीम 11 अपने कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर रही है। बीसीसीआई यह सुनिश्चित करेगा कि भविष्य में वह ऐसे किसी भी संगठन के साथ कोई संबंध न रखे।
ये भी पढ़ें: इस बैंक में निकली बंपर वेकैंसी…30 अगस्त तक ही कर सकेंगे आवदेन, चयन होने पर मिलेगी तगड़ी सैलरी
लोकसभा में कानून आने के बाद ही ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों ने अपने मनी गेमिंग के कारोबार को बंद कर दिया था. अब इस तरह के मनी गेमिंग चलाने वालों पर सख्त एक्शन होगा, इसमें 3 साल की जेल और 1 करोड़ रुपये का प्रावधान है. इस प्लेटफॉर्म एक विज्ञापन करने या बढ़ावा देने वालों को भी 2 साल की जेल या 50 लाख रुपए का जुर्माना हो सकता है।




































