JOB NEWS. बैंक में जॉब करने की चाह रखने वाले बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने बंपर वेकैंसी निकाली है। बैंक ने जनरलिस्ट ऑफिसर (स्केल II और स्केल III) के पदों पर भर्ती का ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 500 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इन पदों के लिए 30 अगस्त 2025 तक ही आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक (ग्रेजुएशन) की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही, ग्रेजुएशन में कम से कम 60% अंक होना अनिवार्य है।
बैंक ऑफ महाराष्ट्र की इस भर्ती में स्केल II और स्केल III दोनों कैटेगरी के पद शामिल हैं। कुल 500 जनरलिस्ट ऑफिसर पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र 31 जुलाई 2025 तक न्यूनतम 22 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी. इसका फायदा SC, ST, OBC और अन्य पात्र उम्मीदवारों को मिलेगा। इसके अतिरिक्त चार्टर्ड अकाउंटेंट्स भी इस भर्ती में आवेदन करने के योग्य हैं।
ये भी पढ़ें: अब ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी दोनों को आधार-फोन नंबर से लिंक करना जरूरी, जानें पूरी प्रक्रिया
बैंक ऑफ महाराष्ट्र की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को शुल्क भी जमा करना होगा। सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 1180 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क केवल 118 रुपए रखा गया है। महिला उम्मीदवारों को भी नियमों के अनुसार छूट का लाभ मिलेगा।
बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने इस भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया भी तय कर दी है। उम्मीदवारों को पहले ऑनलाइन परीक्षा देनी होगी। इस परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा। दोनों चरणों में प्रदर्शन के आधार पर ही उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। बैंक ऑफ महाराष्ट्र में जनरलिस्ट ऑफिसर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को आकर्षक वेतन मिलेगा। स्केल II और स्केल III पदों पर चुने गए उम्मीदवारों को अधिकतम 93,960 रुपये प्रति माह तक की सैलरी दी जाएगी। इसके अलावा अन्य भत्ते और सुविधाएं भी मिलेंगी, जिससे कुल पैकेज और भी ज्यादा होगा।
ऐसे भर सकते हैं फॉर्म
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बैंक ऑफ महाराष्ट्र की आधिकारिक वेबसाइट bankofmaharashtra.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद मांगी गई सभी जानकारी सावधानी से भरनी होगी और आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा करना होगा। आवेदन जमा करने के बाद उम्मीदवारों को इसका प्रिंटआउट भविष्य के लिए सुरक्षित रखना होगा।